पृथ्वी दिवस पर जन चेतना रैली आयोजित
अजमेर। पृथ्वी दिवस के अवसर पर पुष्कर शहर में जल संरक्षण जन चेतना रैली का आयोजन किया गया। रैली को सुदीप कौर उप वन संरक्षक अजमेर एवं रवि कुमार मीना आई.एफ.एस.अजमेर ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
वन विभाग द्वारा पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को पुष्कर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्काउट एवं गाइड के छात्रों के द्वारा जनचेतना रैली का आयोजन किया गया तथा स्काउट व गाईड के छात्र-छात्राओं को वन कर्मियों द्वारा हर्बल गार्डन पुष्कर में शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया तथा औषधीय पौधों की जानकारी दी गई। रैली में स्काउट/गाइड संगठन के बच्चो ने हाथो में तख्तियां व बैनर लेकर नारे लगाते हुए पुष्कर शहर के विभिन्न मार्र्गोे पर पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण के लिये जन चेतना जागृत की। पृथ्वी दिवस के अवसर पर लगभग 150 स्काउट/गाइड व अन्य स्काउटर गाइडर ने पुष्कर स्थित हर्बल गार्डन का अवलोक्न किया एंव रेंजर केलाश टेलर के निर्देशन में विभिन्न ओषधिय पौधों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
वन विभाग अजमेर के द्वारा स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर केन्द्र पुष्कर घाटी अजमेर पर पर्यावरण संरक्षक के सन्दर्भ में पोस्टर व निबन्ध प्रतियोगिताए आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में विजेताओं को जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा व पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्र दीप ने प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित कर बच्चों का उत्साह वद्र्वन किया। कल्पतरू संस्थान, जयपुर द्वारा वृक्षों पर परिण्डे एवं पक्षियों के लिये चुग्गा पातर् लगाकर जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
वन विभाग अजमेर व स्काउट/गाइड द्वारा शिविर केन्द्र पुष्कर घाटी अजमेर पर जिला कलेक्टर अजमेर विश्व मोहन शर्मा के मुख्य अतिथ्य, पुलिस अधीक्षक कुवंर राष्ट्र दीप की अध्यक्षता में पयार्वरण एवं जल संरक्षण विश्व दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में अधिक से अधिक पोधा रोपण का कार्य करने व बावडियों की सफाई कम्र्स की बात कहते हुऎ जैव विविधता के बारे में भी बताया गया।
संगोष्ठी में सहायक उपवन संरक्षक लोकेश शर्मा, सहायक स्टेट कमिश्नर स्काउट मनोज शर्मा, रेंजर केलाश टेलर, विष्णु लाखा, सी.ओ. स्काउट विनोद कुमार घारू, मण्डल प्रशिक्षण आयुक्त उर्मिला मेहरा, सहीत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थें।
वन विभाग द्वारा पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को पुष्कर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्काउट एवं गाइड के छात्रों के द्वारा जनचेतना रैली का आयोजन किया गया तथा स्काउट व गाईड के छात्र-छात्राओं को वन कर्मियों द्वारा हर्बल गार्डन पुष्कर में शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया तथा औषधीय पौधों की जानकारी दी गई। रैली में स्काउट/गाइड संगठन के बच्चो ने हाथो में तख्तियां व बैनर लेकर नारे लगाते हुए पुष्कर शहर के विभिन्न मार्र्गोे पर पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण के लिये जन चेतना जागृत की। पृथ्वी दिवस के अवसर पर लगभग 150 स्काउट/गाइड व अन्य स्काउटर गाइडर ने पुष्कर स्थित हर्बल गार्डन का अवलोक्न किया एंव रेंजर केलाश टेलर के निर्देशन में विभिन्न ओषधिय पौधों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
वन विभाग अजमेर के द्वारा स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर केन्द्र पुष्कर घाटी अजमेर पर पर्यावरण संरक्षक के सन्दर्भ में पोस्टर व निबन्ध प्रतियोगिताए आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में विजेताओं को जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा व पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्र दीप ने प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित कर बच्चों का उत्साह वद्र्वन किया। कल्पतरू संस्थान, जयपुर द्वारा वृक्षों पर परिण्डे एवं पक्षियों के लिये चुग्गा पातर् लगाकर जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
वन विभाग अजमेर व स्काउट/गाइड द्वारा शिविर केन्द्र पुष्कर घाटी अजमेर पर जिला कलेक्टर अजमेर विश्व मोहन शर्मा के मुख्य अतिथ्य, पुलिस अधीक्षक कुवंर राष्ट्र दीप की अध्यक्षता में पयार्वरण एवं जल संरक्षण विश्व दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में अधिक से अधिक पोधा रोपण का कार्य करने व बावडियों की सफाई कम्र्स की बात कहते हुऎ जैव विविधता के बारे में भी बताया गया।
संगोष्ठी में सहायक उपवन संरक्षक लोकेश शर्मा, सहायक स्टेट कमिश्नर स्काउट मनोज शर्मा, रेंजर केलाश टेलर, विष्णु लाखा, सी.ओ. स्काउट विनोद कुमार घारू, मण्डल प्रशिक्षण आयुक्त उर्मिला मेहरा, सहीत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थें।
No comments