Breaking News

संत नामदेव का वार्षिकोत्सव आज से, मुख्यमंत्री करेंगे मेले का उद्घाटन

जोधपुर। संत नामदेव का 73वां वार्षिक महोत्सव 14 व 15 अप्रैल को सिंधी कॉलोनी शास्त्री नगर स्थित श्रीनाथ नामदेव मंदिर में श्रद्धा से मनाया जायेगा।

संत नामदेव ट्रस्ट के सचिव महेश खेतानी ने बताया कि मेले में 14 अप्रैल प्रातः ध्वजारोहण एवं समाजसेवियों के सम्मान के साथ महोत्सव शुरू होगा। इस महोत्सव में सिन्धु समाज रत्न से - इन्द्रकुमार टहिल्यानी, संत नामदेव रत्न से - जशन कुमार मोहनानी, निःस्वार्थ समाज से - ष्याम सुन्दर आहुजा, हरीश देवनानी, सेवा सम्मान से - भरत पहलवानी, नारायण दास पारवानी, पूनम मोतियानी, फोटोग्राफर नारायण खटवाणी को सम्मानीत किया जायेगा।

माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसका शुभारंभ करेंगे एवं अध्यक्षता वासुदेव देवनानी, पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री करेंगे साथ ही मेले के विशष्ट अतिथिगण बद्रीराम जाखड़,गजेन्द्र सिंह षेखावत (सांसद), मनीशा पंवार (विधायक), सूर्यकान्ता व्यास (विधायक), राजेन्द्र गहलोत, राजेन्द्र सोलंकी, सुनील परिहार, घनष्याम ओझा, जगत नारायण जोषी, ज्ञानदेव आहुजा, देवेन्द्र सालेचा, हेमन्त घोश, समाजसेवी मुरली गंगवानी, राम तौलानी, प्रेम थदानी, प्रभु ठारवानी, गणेष बिजानी, पायल जानयानी आदि होंगे।

मेला संयोजक रमेश खेतानी ने बताया कि दो दिवसीय इस मेले में भक्ति संगीत, षोभायात्रा, एवं आम लंगर का आयोजन किया जायेगा साथ ही पूर्ण आरती से पहले 15 को शाम के सत्र में चेटीचण्ड महोत्सव मे स्वांग (झांकियो को) बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा।

No comments