Breaking News

चुनाव प्रचार थमा , मतदान 29 को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक

अजमेर। जिला  निर्वाचन अधिकारी विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2019 के लिए चुनाव प्रचार-प्रसार आज सायं 6 बजे समाप्त हो गया। अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान 29 अप्रेल को प्रातः 7 से सायं 6 बजे तक होगा।
   
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान समाप्त होने के समय से 48 घंटे पूर्व की अवधि 27 अप्रेल शनिवार सायं 6 बजे से 29 अप्रेल सायं 6 बजे तक राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशियों द्वारा सार्वजनिक सभा आयोजित करने, जुलूस निकालने, सिनेमा, दूरदर्शन, इलेक्ट्रोनिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही संगीत-समारोह, नाट्य-अभिनय अथवा अन्य कोई मनोरंजन कार्यकम आयोजित कर चुनाव प्रचार पर भी प्रतिबंध रहेगा।

उन्होंने बताया कि इस अवधि में समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले समस्त विज्ञापनों का सक्षम स्तर से अधिप्रमाणन करवाना अनिवार्य होगा।

No comments