Breaking News

लोकसभा चुनाव : 104 वर्षीय धापू ने किया मतदान

अजमेर। लोकसभा चुनाव 2019 में 104 वर्षीय महिला मतदाता इस लोकसभा क्षेत्र का खास मतदाता रही। जो आजादी के पहले के मतदाताओं मे से एक है। लोकसभा क्षेत्र राजसमंद के ब्यावर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र भाग संख्या 198 रा.उ.प्रा.वि.करलां , ग्राम पंचायत सरवीना जिला अजमेर मे बूथ पर सर्वाधिक आयु की मतदाता धापू / उदय सिंह ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी आस्था व्यक्त की। स्वीप टीम ने मतदान मे श्रीमती धापू को वोट डलवाने के लिए पूरी मदद की। और निर्वाचन आयोग की और से मिलने वाली हर सम्भव सुविधा उपलब्ध कराई गई।

No comments