Breaking News

लोकसभा चुनावों को लेकर कल राजस्थान में भरेंगे राहुल गांधी चुनावी हुंकार

sachin pilot,ashok gehlot,rahul gandhi,rajasthan,ashok gehlot cm rajasthan,ashok gehlot rajasthan,sachin pilot vs ashok gehlot,sachin pilot next cm rajasthan,rahul gandhi speech,rajasthan cm ashok gehlot,sachin pilot speech,ashok gehlot and sachin pilot in rally,rahul gandhi in rajasthan,ashok gehlot and sachin pilot,rahul gandhi latest speech,ashok gehlot speech,sachin pilot rahul gandhi,rajasthan cm
जयपुर। लोकसभा चुनावों को लेकर देशभर में अब राजनीतिक कवायदों का दौर परवान चढ़ने लगा है और सत्ता के लिए चुनावी चौसर में शह-मात के लिए सियासी चालें भी जारी हैं। केन्द्र की सत्ता में आसीन भाजपा जहां अपनी सत्ता बरकरार रखने के प्रयासों में जुटी है, वहीं प्रमुख विपक्षी पार्टी यानि कांग्रेस की निगाहें अब केन्द्र की सत्ता हासिल करने पर लगी है। इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कल एक बार फिर से राजस्थान में चुनाव प्रचार का आगाज करने वाले हैं।

लोकसभा चुनावों को लेकर मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान आ रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कल बूंदी एवं सूरतगढ़ में आयोजित होने वाली जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे, वहीं जयपुर में आयोजित होने वाले शक्ति केंद्र कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। ऐसे में पार्टी अध्यक्ष के राजस्थान दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। राहुल गांधी के राजस्थान दौरे के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम एवं पीसीसी चीफ सचिन पायलट और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे राहुल के साथ मौजूद रहेंगे। 

हालांकि यह अलग बात है कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, लेकिन इसके बावजूद पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार की पूरी तैयारियां है और अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश में चुनाव प्रचार का शंखनाद करने आ रहे हैं। मंगलवार को होने वाले राहुल गांधी के राजस्थान दौरे के तय कार्यक्रम के मुताबिक, राहुल गांधी करीब पौने 12 बजे दिल्ली से सूरतगढ़ पहुंचेंगे, जहां वे राजीव गांधी स्टेडियम में पहली जनसभा करेंगे। यहां से करीब 3 बजे राहुल गांधी जयपुर पहुचेंगे और फिर बूंदी के लिए रवाना होंगे और बूंदी में सभा कर को सम्बोधित करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं में जान फूकेंगे। इसके बाद वे जयपुर के लिए रवाना होंगे।

राहुल गांधी राजधानी जयपुर के रामलीला मैदान में आयोजित होने होने शक्ति प्रोजेक्ट के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, वहीं करीब 7 हजार डेलिगेट्स राहुल गांधी से मुखातिब होंगे। गौरतलब है कि भाजपा एवं पीएम मोदी पर लगातार निशाने साध रहे राहुल गांधी ने चुनावी जनसभाओं में अब तक कई नारों के माध्यम से भी भाजपा पर हमला बोला है, ऐसे में कल राजस्थान के दौरे को लेकर भी सभी की निगाहें राहुल गांधी पर होगी। साथ ही यह भी देखना दिलचस्प हो चला है कि पिछले साल के आखिर में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से तीन राज्यों में अपनी सरकार बनाने के बाद अब केन्द्र की सत्ता की दौड़ में राहुल कितने सफल हो पाते हैं।

No comments