महलाओं के संगठन "हमसफर' ने मनाया फागोत्सव, रंग बिरंगे परिधानों में इठलाई महिलाये
अजमेर। महिलाओं के संगठन हमसफर द्वारा आज फागोत्सव उत्साह व उमंग के साथ मनाया । हमसफर की महासचिव आभा शुक्ला ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न रंग बिरंगे परिधान पहन कर आई सभी महिलाओं ने तरह तरह के गेम्स खेल कर पुरुस्कार जीते। मनोरंजन से भरपूर फाग अंताक्षरी खेल कर एन्जॉय किया।
अध्यक्ष मधु अग्रवाल के अनुसार इस दौरान फूलों, इत्र एवम गुलाबजल से फाग उत्सव का आनंद लिया । एक दूसरे को गुलाल का टीका लगाकर शुभकामनाये दी। साथ ही फाग के गाने रंग बिना कैसे खेलूँ होली सवारियां, ये मस्त महीना फाल्गुन का एवम रास रंग के गीत गाकर सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया। हंसी ठिठोली के साथ एक दूसरे को फाल्गुनी टाइटल दिए । समारोह में मीना पारीक, आभा गांधी, माया जाला, निर्मला सनकत को माला पहनाकर अभिनंदन किया ।
इस अवसर पर सुरेन्द्रबाला शर्मा, वंदना आर्य, जसवीर कौर, मधु गुप्ता,श्वेता शबनम, ऋषिका महर्षि सहित अन्य मौजूद थे। अंत मे स्वादिष्ट भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
अध्यक्ष मधु अग्रवाल के अनुसार इस दौरान फूलों, इत्र एवम गुलाबजल से फाग उत्सव का आनंद लिया । एक दूसरे को गुलाल का टीका लगाकर शुभकामनाये दी। साथ ही फाग के गाने रंग बिना कैसे खेलूँ होली सवारियां, ये मस्त महीना फाल्गुन का एवम रास रंग के गीत गाकर सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया। हंसी ठिठोली के साथ एक दूसरे को फाल्गुनी टाइटल दिए । समारोह में मीना पारीक, आभा गांधी, माया जाला, निर्मला सनकत को माला पहनाकर अभिनंदन किया ।
इस अवसर पर सुरेन्द्रबाला शर्मा, वंदना आर्य, जसवीर कौर, मधु गुप्ता,श्वेता शबनम, ऋषिका महर्षि सहित अन्य मौजूद थे। अंत मे स्वादिष्ट भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
No comments