चेटीचंड 6 अप्रैल को, शोभायात्रा में झलकेगी सिंधी संस्कृति
जोधपुर। सिंधी समाज अराध्य देव झूलेलाल का प्रकट उत्सव 6 अप्रैल को शहर के विभिन्न मंदिरों में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा जिसे लेकर पूज्य सिंधी समाज जोधपुर की बैठक शहीद हेमू कलानी चौराहे के पास स्थित सिंधु भवन में रविवार को रखी गई इस बैठक में सिंधी समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे।
सुबह झंडारोहण के बाद शाम को शोभायात्रा निकाली जाएगी। सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी व महासचिव लक्ष्मण खेतानी ने बताया कि इस वर्ष प्रदुषण रहित झांकियां डिजीटल लाइटों के डेकारेशन के साथ निकाली जाएगी साथ ही झांकियों मे सिन्धी संस्कृति, भाषा, सिंधी महापुरूषो की झांकिया मुख्य आकर्षण रहेंगी। सिंधी गुरूसंगत दरबार अध्यक्ष मुरली गंगवानी ने बताया कि शोभायात्रा झूलेलाल महल चौ.हा.बोर्ड से रवाना हांगी तथा सिंधी कॉलोनी संत नामदेव मार्ग होकर सरदारपुरा बी रोड झूलेलाल मंदिर में होने वाले चेटीचंड मेले की झांकिया सम्मिलित होगी यहां से गोल बिल्डिंग जालोरी गेट, एम.जी.एच रोड, पुरी तिराहे से होकर पुनः सरादारपुरा शहीद हेमू कालानी चौराहे संपन्न होगी।
बैठक में सिंधी सेंट्रल पंचायत, सिंधी गुरु संगत दरबार, संत नामदेव ट्रस्ट, सिंधी पंचायत प्रताप नगर, सिंधु सेवा केंद्र, सरदारपुरा झूलेलाल मंडली, झूलेलाल महिला मंडल, सिंधी पंचायत शक्तिनगर नगर, बागर चौक, चांदपोल पंचायत, जय झूलेलाल सोसाइटी, झूलेलाल युवा मंडल, सिन्धु सत नगर, प्रेम प्रकाश सेवा मंडली, सिन्धी पंजाबी पंचायत, खोड़ी पंचायत आदि के पदाधिकारी मौजूद थे।
सुबह झंडारोहण के बाद शाम को शोभायात्रा निकाली जाएगी। सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी व महासचिव लक्ष्मण खेतानी ने बताया कि इस वर्ष प्रदुषण रहित झांकियां डिजीटल लाइटों के डेकारेशन के साथ निकाली जाएगी साथ ही झांकियों मे सिन्धी संस्कृति, भाषा, सिंधी महापुरूषो की झांकिया मुख्य आकर्षण रहेंगी। सिंधी गुरूसंगत दरबार अध्यक्ष मुरली गंगवानी ने बताया कि शोभायात्रा झूलेलाल महल चौ.हा.बोर्ड से रवाना हांगी तथा सिंधी कॉलोनी संत नामदेव मार्ग होकर सरदारपुरा बी रोड झूलेलाल मंदिर में होने वाले चेटीचंड मेले की झांकिया सम्मिलित होगी यहां से गोल बिल्डिंग जालोरी गेट, एम.जी.एच रोड, पुरी तिराहे से होकर पुनः सरादारपुरा शहीद हेमू कालानी चौराहे संपन्न होगी।
बैठक में सिंधी सेंट्रल पंचायत, सिंधी गुरु संगत दरबार, संत नामदेव ट्रस्ट, सिंधी पंचायत प्रताप नगर, सिंधु सेवा केंद्र, सरदारपुरा झूलेलाल मंडली, झूलेलाल महिला मंडल, सिंधी पंचायत शक्तिनगर नगर, बागर चौक, चांदपोल पंचायत, जय झूलेलाल सोसाइटी, झूलेलाल युवा मंडल, सिन्धु सत नगर, प्रेम प्रकाश सेवा मंडली, सिन्धी पंजाबी पंचायत, खोड़ी पंचायत आदि के पदाधिकारी मौजूद थे।
No comments