Breaking News

VIDEO : इंडिया फर्स्ट ने लॉन्च किया लाइफ इंश्योरेंस के साथ गारंटीड मंथली इनकम प्लान

indiafirst life insurance,india first life insurance,india first life insurance form,india first life insurance online login,india first life insurance annual report,india first life insurance customer login,india first life insurance policy statement,india first life insurance application form,life insurance policy,insurance,indiafirst life insurance sale,indiafirst life insurance deal
जयपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा और आंध्रा बैंक द्वारा प्रवर्तित इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस ने आज अपने लाइफ इंश्योरेंस प्लांस के साथ ही गारंटीड मंथली इनकम प्लान लॉन्च किया है। राजधानी जयपुर में इस प्लान की लॉन्चिंग कंपनी के डिप्टी सीईओ रुषभ गांधी ने की और कहा कि इस प्लान के तहत उपभोक्ता अपने लाइफ इंश्योरेंस के साथ ही अपनी बचत को भी बढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही यह प्लान ग्राहकों को आय और वित्तीय सुरक्षा का संयोजन एक साथ प्रस्तुत करता है। 

रुषभ गांधी ने कहा कि हमारी उम्मीदें और हमारी आकांक्षाएं अक्सर हमारे वित्तीय स्वास्थ्य पर आधारित होती हैं। सुनिश्चित मासिक आय के साथ ही हमें अपने सपनों और लक्ष्यों को आगे बढ़ाने का लचीलापन मिलता है। इसे देखते हुए इंडिया फर्स्ट लाइफ ने अपने ग्राहकों के लिए एक निश्चित मासिक आय के माध्यम से अपनी जीवन शैली को बनाए रखते हुए अपने जीवनकाल में अपने परिवार को एक लाइफ कवर के साथ सुरक्षा प्रदान करने वाली एक गारंटीकृत मासिक आय योजना पेश की है।



गांधी ने कहा कि इंडिया फर्स्ट लाइफ गारंटीकृत मासिक आय योजना एक ग्राहक को यह चुनने की अनुमति देती है कि वह आवश्यक प्रीमियम भुगतान करने के बाद मासिक भुगतान कब से प्राप्त करना चाहता है। पॉलिसी की अवधि के दौरान एक जीवन कवर भी मिलता है, चाहे ग्राहक प्रीमियम का भुगतान कर रहा हो, या अद्वितीय अंतर वर्षों का लाभ उठा रहा हो या भुगतान प्राप्त कर रहा हो। इसके अलावा, उसे वार्षिक बोनस का लाभ भी मिलता है, जो कि परिपक्वता पर देय है।

No comments