Breaking News

आईजी ने किया जवाहर नगर द्वितीय आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन

अजमेर। अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजीव नार्जरी ने शनिवार को राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय सिविल लाईंस में स्थित जवाहर नगर द्वितीय आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया। यह केंद्र हिन्दुस्तान जिंक के माध्यम से नन्द घर परियोजना के अन्तर्गत निर्मित किया गया है। इसके आरम्भ होने से आसपास के क्षेत्र के बच्चों, महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं का लाभ मिलेगा। समारोह में 15 नन्द घरों की चाबी भी सुपूर्द की गई। इसके साथ ही अजमेर शहर की 172 आंगनबाड़ी केन्द्रों के पंजीकृत बच्चों को खुशी बांटिए परियोजना के तहत गणवेश भी वितरित की गई।
     
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक डॉ. अनुपमा टेलर, हिन्दूस्तान जिंक यूनिट हैड बी.एस.राठौड़, सीएसआर प्रभारी महेश माथुर, सीडीपीओ नितेश यादव सहित क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थी।

No comments