Breaking News

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट - बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक

अजमेर।  स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बुधवार को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक प्रोजेक्ट के चैयरमैन एवं स्वायत शासन विभाग के शासन सचिव श्री सिद्धार्थ महाजन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
   
बैठक में अध्यक्ष ने शहर में चल रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की तथा कार्यों में धीमी गति पर चिंता व्यक्त करते हुए समस्त कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो नए प्रोजेक्ट हाथ में लिए जा रहे है उनकी डीपीआर तैयार कर टेण्डर आमंत्रित किए जाए ताकि समय पर कार्य प्रारम्भ हो सके।
   
उन्होंने बताया कि शहर में 24 घण्टे में पेयजल आपूर्ति के लिए जलदाय अधिकारियों से कार्यों की समीक्षा की गई है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 100 किलो मीटर लम्बी पाइपलाइन को बदलने का कार्य किया जा रहा है ताकि लिकेज की समस्याओं का समाधान हो सकेगा। उन्होंने सिवरेज कनेक्शनों के संबंध में बताया कि तीन ठेकेदारों को वर्क ओडर जारी किए गए है तथा आठ के लिए री टेण्डरिंग करायी जा रही है। इससे कार्य में गति आ सकेगी। शहर में पार्किंग की समस्या से निजात पाने के लिए भी स्थानों को चिन्हित किया गया है। जिनकी डीपीआर शीघ्र तैयार करें साथ ही पटेल स्टेडियम के नवीनीकरण के भी प्रस्ताव तैयार कर डीपीआर बनायी जाए।
   
महाजन ने एलिवेटेड रोड के कार्य के संबंध में आरएसआरडीसी के अधीशाषी अभियंता को निर्देशित किया कि वे कार्य में गति लाए तथा कार्य निश्चित समय पर पूरा करने का प्रयास करें। उन्होंने इस निर्माण कार्य के दौरान यातायात की कोई समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए भी उप पुलिस अधीक्षक यातायात से आवश्यक बैठक करने के लिए कहा। इस एलिवेटेड रोड में 89 पीलर लगेंगे तथा यह कार्य मई 2020 तक पूर्ण होना है।
   
बैठक में उन्होंने स्मार्ट क्लासेज के तहत बन रही कक्षा कक्षों की समीक्षा की। उन्होंने कक्षा में स्मार्ट बोर्ड बनाने के निर्देश भी दिए। वर्तमान में यह कार्य रमसा के माध्यम से कराया जा रहा है। रोडवेज के नए भवन के संबंध में उन्होंने कहा कि बस स्टैण्ड में व्यवसायिक रूप से प्राप्त राजस्व की शैयरिंग के आधार पर स्वीकृत किया जा सकता है। इसके लिए सक्षम स्वीकृति प्रस्तुत की जाए ताकि कार्य करवाया जा सके। उन्होंने गांधी पुस्तकालय को व्यवस्थित रूप से संचालित करने तथा हैरिटेज के प्रस्ताव भी तैयार करने के निर्देश दिए।
   
बैठक में नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, नगर निगम की आयुक्त चिन्मयी गोपाल, एडीए के आयुक्त निशान्त जैन, स्वायत शासन विभाग के उप निदेशक किशोर कुमार, नगर निगम के उपायुक्त करतार सिंह, एडीए के सचिव हेमन्त माथुर सहित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारीगण उपस्थित थे।


No comments