Breaking News

अजमेर में बालश्रम करते हुए 9 बच्चे कराए मुक्त

अजमेर ।मानव तस्करी विभाग की कार्रवाई आरी तारी का काम करते बच्चों को कराया मुक्त लोंगिया स्थित गली नम्बर नो में कार्रवाई।  पश्चिम बंगाल से अजमेर लाकर बच्चों को आरी-तारी के काम करवाने वाले दो ठेकेदार अजमेर की मानव तस्करी विरोधी यूनिट के हत्थे चढ़ गए। यूनिट ने गंज थाना क्षेत्र के लौंगिया मौहल्ले में चल रहे इस कारखाने से 9 बच्चों को मुक्त करवाकर उन्हें राहत दी है।

यूनिट प्रभारी अशोक विश्नोई ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बच्चों से बालश्रम करवाया जा रहा है। ऐसे में स्थानीय पुलिस के कॉन्स्टेबल लक्ष्मण शर्मा, जितेंद्र की सहायता से दबिश देकर पश्चिम बंगाल से लाए गए 9 बच्चों को मुक्त करवाकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें बालगृह भेज दिया गया है।  मुक्त करवाए गए बच्चों की उम्र 6 से 14 वर्ष के बीच है। सभी के परिजनों को भी इसकी सूचना कर दी गई है। बच्चों से बालश्रम करवाने वाले पश्चिम बंगाल निवासी रहमत और रकीबुल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में गंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। गिरफ्तार करवाया दिया है। गंज थाना पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर जांच कर रही है।

No comments