Breaking News

मतोत्सव मत का अधिकार कार्यक्रम : "नाम चैक कर लिया" की थीम पर बनी मानव श्रृंखला

अजमेर। आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत एवं मतदान जागरूकता बढ़ाने के लिए जिले में मतोत्सव मत का अधिकार कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
   
उपखण्ड अधिकारी अंजली राजोरिया ने बताया कि अजमेर दक्षिण विधानसभा 101 के द्वारा आज अजमेर लोकसभा आमचुनाव 2019 मतोत्सव मत का अधिकार के दौरान नाम चैक कर लिया कि थीम पर सेंट जोसफ़ स्कूल के लगभग 300 बालक बालिकाओं के द्वारा धोला भाटा र्सकिल पर मानव श्रंखला बनाई व साथ में स्कूली छात्राओं एवं स्टाफ के द्वारा रंगोली सजाकर क्षेत्र वासियों को मतदाता जागरूक अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक किया गया।
   
उन्होंने बताया कि मंगलवार को मतोत्सव के तहत दीपदान होगा। जिसका स्लोगन मतदाता होने पर गर्व रहेगा।

No comments