Breaking News

भारत माता की जय के साथ सिंधी समाज ने मनाया जश्न

जोधपुर। पुलवामा के शहीदों का बदला लेने का जो मुंहतोड़ जवाब पाकिस्तानी आतंकवादियों को दिया गया उसे समस्त भारत में खुशी की लहर है जिनमें अपनी भागीदारी निभाते हुए सिंधी समाज  ने शहीद हेमू कालानी चौराहे  सिन्धु भवन  जोधपुर में  तिरंगा लहरा कर खुशी के जशन मना के पटाखे फोड़े और सैनिकों का सम्मान किया आतिशबाजी की। 

समाज के राम तोलानी, अशोक  मूलचंदानी, भरत आवतानी, महेश खेतानी, शंकु खेतानी, चंदू रामचंदानी, नरेंद्र बुधवानी, भगवान कीकाणी, हरीश सयानी, दोलत धनकानी, तेजु मनवानी, चतरमल शेरवानी, दीपक मघंलानी, नरेंद्र फितानी व जेठानंद लालवानी द्वारा भारत माता की जय जयकार की गई।

No comments