Breaking News

सरेआम बीड़ी, सिगरेट पीना पड़ गया महंगा

अजमेर। गंज थाना पुलिस ने सरेआम धूम्रपान करने वाले 10 लोगों के चालान काटे हैं। उनसे 2000 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से गंज थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। लोग बीड़ी सिगरेट सरेआम पीने से डरते नजर आए। सरेआम कश लगाने से विश्वविख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में आने वाले जायरीन और आम लोगों को परेशानी होती है। शनिवार को देहली गेट  पुलिस चौकी इंचार्ज प्रेमसिंह भाटी, कॉन्स्टेबल लक्षमण शर्मा, जितेंद्र ने अभियान के तहत  10 लोगों को धूम्रपान करते हुए पकड़ा। इनके कोटपा के तहत चालान काटकर जुर्माना वसूल गया है। पुलिस अधीक्षक कुवंर राष्ट्रदीप ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करना कानूनी अपराध है। ऐसा करने वालों के खिलाफ आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।

No comments