Breaking News

श्री आदिनाथ मोक्ष कल्याणक मोदक समर्पण संपन्न

अजमेर। श्री देवाधिदेव आदिनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक दिवस पर दिनांक तीन फरवरी को श्री ऋषभायतन जिनालय वैशाली नगर में "श्री जैनम" द्वारा  भक्तामर विधान का आयोजन किया गया । विधान पंडित अनिल चांदीवाल द्वारा संपन्न करवाया गया । विधान कलश स्थापना अभय कुमार जी सेठी एवं निर्वाण मोदक अल्का गोधा द्वारा किया गया ।

इस पावन अवसर पर धार्मिक व्यक्तियों ने धर्म लाभ लिया एवं  अर्ध  समर्पित किया। कार्यक्रम में विनोद सेठी, राजेंद्र पाटनी, ललित सेठी, विजय पाटनी, अलका गोधा, नीलू दोसी, संजय सेठी, राजेंद्र गदिया, संजय सोनी, प्रकाश गटी, प्रसन्न बड़जात्या, मनमोहन पाटनी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया एवं अंत में सभी धार्मिक बंधुओं को अल्पाहार वितरित किया गया।

No comments