सिंधी समाज 28 को निकालेगा मौन जुलूस, मूलचंदानी के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से रोष
अजमेर। सिंधी समाज की बैठक आज स्वामी काम्प्लेक्स के बैकंट हॉल शहर के विभिन्न पंचायतों, सामाजिक व व्यापारिक संस्थाओं के पदाधिकारी और प्रबुध्द नागरिकने निर्णय लिया कि मनीष मूलचंदाणी के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने पर समाज में उपजे रोष पर एक मौन जुलूस आगामी 28 फरवरी को निकालकर विरोध प्रकट किया जायेगा। उक्त बैठक की अध्यक्षता जी.डी.वरिन्दानी नें की।
उल्लेखनीय है कि मनीष मूलचंदानी के हत्या पर प्रशासन और पुलिस द्वारा ठोस कार्यवाही नहीं किये जानें के कारण आम जन में आक्रोश है। सभा में यह निर्णय लिया गया कि अगर इस प्रकरण का दो दिनों में हत्यारो की गिरफतारी नहीं किया गया तो पूरा शहर आन्दोलन और संघर्ष हेतु तैयार है। बैठक में तय किया गया कि 28 फरवरी को सुबह 11.00 बजे मनीष के कार्यस्थल आगरा गेट पेट्रोल पम्प के सामनें से एक मौन जुलुस आंरभ होकर जिलाधीश कार्यालय पहुंचेगा।
कलेक्टर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री, राजस्थान और माननीय गृह मंत्री, राजस्थान के नाम ज्ञापन देगा। जुलुस में शहर के हर नागरिक को शामिल होनें का निवेदन किया गया है क्योंकि यह हत्याकांड हम सब के लिये असुरक्षा का एक संकेेत है। बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि मृतक मूलचंदानी के परिवारजन व स्टॉफ को हत्यारों से असुरक्षा का भाव महसूस हो रहा है जिनकी सुरक्षा भी की जाए।
उल्लेखनीय है कि मनीष मूलचंदानी के हत्या पर प्रशासन और पुलिस द्वारा ठोस कार्यवाही नहीं किये जानें के कारण आम जन में आक्रोश है। सभा में यह निर्णय लिया गया कि अगर इस प्रकरण का दो दिनों में हत्यारो की गिरफतारी नहीं किया गया तो पूरा शहर आन्दोलन और संघर्ष हेतु तैयार है। बैठक में तय किया गया कि 28 फरवरी को सुबह 11.00 बजे मनीष के कार्यस्थल आगरा गेट पेट्रोल पम्प के सामनें से एक मौन जुलुस आंरभ होकर जिलाधीश कार्यालय पहुंचेगा।
कलेक्टर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री, राजस्थान और माननीय गृह मंत्री, राजस्थान के नाम ज्ञापन देगा। जुलुस में शहर के हर नागरिक को शामिल होनें का निवेदन किया गया है क्योंकि यह हत्याकांड हम सब के लिये असुरक्षा का एक संकेेत है। बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि मृतक मूलचंदानी के परिवारजन व स्टॉफ को हत्यारों से असुरक्षा का भाव महसूस हो रहा है जिनकी सुरक्षा भी की जाए।
No comments