सिंधी समाज के 185 बुजुर्गों का किया 2 लाख का निशुल्क जीवन बीमा
जोधपुर। चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड, 16 सेक्टर स्थित पूज्य सिंधी पंचायत भवन में संत नामदेव ट्रस्ट, जोधपुर के तत्वावधान में एवं भगवानदास होतचन्दानी, प्रदीप होतचन्दानी तथा लक्ष्मणदास-किशनीबाई कलवानी की स्मृति में प्रधान मंत्री बीमा योजना के तहत सिन्धी समाज के जरुरतमन्द 185 वरिश्ठ नागरिकों का दो लाख रु. का जीवन बीमा शुरू किया गया।
प्रभारी महेश खेतानी ने बताया कि भामाशाह भगवानदास कलवानी व पीताम्बर होतचनदानी के सहयोग से प्रथम चरण मे लगे इस शिविर में बीमा योजना के तहत् 50 वर्ष से कम उम्र के नागरिको की वार्षिक किस्त व 50 वर्ष से अधिक उम्र के वरिश्ठ नागरिकों का दुर्घटना बीमा संस्था द्वारा किया गया।
इनका रहा सहयोग :-
ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मण खेतानी, राम तौलानी, श्याम आहुजा, हरीश देवनानी, विनोद हिन्दुजा, प्रभु ठारवानी, भरत आवतानी, पूनम मोतियानी, अशोक मूलचंदानी, तीर्थ डोडवानी, किशन संगतानी, दयाल रामनानी, चतुरमल, कमलेश खेतानी, किशोर बालानी, मीना मनसुखानी, कोमल सतवानी, दीप आसी, लीला सोनी, भावना कृपलानी, भरत पहलवानी, जय कृपलानी, जेठानन्द लालवानी, नारायण खटवाणी का सहयोग रहा। दुसरे चरण में 17 फरवरी को यथास्थान शिविर आयोजित किया जाएगा। उपरोक्त प्रीमियम राशि संस्था द्वारा दी जाएगी। आवेदको के लिए यह सुविधा निशुल्क रखी गई है।
प्रभारी महेश खेतानी ने बताया कि भामाशाह भगवानदास कलवानी व पीताम्बर होतचनदानी के सहयोग से प्रथम चरण मे लगे इस शिविर में बीमा योजना के तहत् 50 वर्ष से कम उम्र के नागरिको की वार्षिक किस्त व 50 वर्ष से अधिक उम्र के वरिश्ठ नागरिकों का दुर्घटना बीमा संस्था द्वारा किया गया।
इनका रहा सहयोग :-
ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मण खेतानी, राम तौलानी, श्याम आहुजा, हरीश देवनानी, विनोद हिन्दुजा, प्रभु ठारवानी, भरत आवतानी, पूनम मोतियानी, अशोक मूलचंदानी, तीर्थ डोडवानी, किशन संगतानी, दयाल रामनानी, चतुरमल, कमलेश खेतानी, किशोर बालानी, मीना मनसुखानी, कोमल सतवानी, दीप आसी, लीला सोनी, भावना कृपलानी, भरत पहलवानी, जय कृपलानी, जेठानन्द लालवानी, नारायण खटवाणी का सहयोग रहा। दुसरे चरण में 17 फरवरी को यथास्थान शिविर आयोजित किया जाएगा। उपरोक्त प्रीमियम राशि संस्था द्वारा दी जाएगी। आवेदको के लिए यह सुविधा निशुल्क रखी गई है।
No comments