Breaking News

विजयवर्गीय महिला मंडल द्वारा स्वेटर का वितरण

अजमेर। गरीब के सेवा गणेश की सेवा के बराबर है। इनके अभाव एवं दुखदर्द दूर करने में हम थोड़ा भी सहयोग कर सकते है हमारे लिए पुण्य का काम है। उक्त उद्धार समाजसेवी किशनी देवी गांधी ने  विजयवर्गीय समाज अजमेर के तत्वावधान में  वैशालीनगर स्थित राधा कुंज में आयोजित स्वेटर वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कहे।  विजयवर्गीय महिला मंडल की प्रदेशध्यक्ष आभा गांधी ने बताया कि इस समय सर्दी अपने चरम स्तर पर है । काफी जरूरतमंद लोग अभी बिना गर्म कपड़ों के रह रहै हैे उन्ही का चयन कर 60 जरूरतमंदों को स्वेटर वितरित किये गए । 

इस अवसर पर अनंत विजय, सुभाष बीजावत, राजेन्द्र गांधी, संध्या विजय, मोना विजय, विमला गांधी, रितेश विजय,डॉ वीना चौधरी , उषा विजय सहित अन्य उपस्थित थे । मंडल सचिव शारदा विजय ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

No comments