Breaking News

अजयमेरू प्रैस क्लब के सदस्यों ने की पतंग बाजी

अजमेर। जयपुर रोड गगवाना स्थित खुशी फॉर्म पर रविवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में अजयमेरू प्रैस क्लब के सदस्यों ने अपने परिजनों के साथ पतंगबाजी की एवं गीत- संगीत का कार्यक्रम का आयोजन किया।

खुशी फार्म के डॉ अंजु माथुर एवं धीरज माथुर ने क्लब के सदस्यों का स्वागत किया। क्लब सदस्यों ने अपने परिजनों के साथ अलग अलग ग्रुप बनाकर पतंग बाजी की। वहां पर वो काटा, वो मारा की आवाज बुलंद करते हुए सभी ने पतंगबाजी का लुत्फ उठाया। पतंग बाजी के बाद क्लब के सदस्य फरहाद सागर, सूर्य प्रकाश गांधी, सोनू माथुर और रश्मि माथुर ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया।

प्रैस क्लब के अध्यक्ष सुरेश कासलीवाल ने सह संयोजक धीरज माथुर का क्लब सदस्यों को आमंत्रित करने पर आभार जताते हुए कहा कि क्लब में ऐसी गतिविधियां जारी रहेंगी।

No comments