Breaking News

राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद की ओर से सेमिनार का आयोजन 25 व 26 को

जोधपुर।  राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली की ओर से दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन सरदारपुरा शहीद हेमू कालानी चौराहा स्थित सिन्धु भवन मे 25 व 26 जनवरी को आयोजित किया जाएगा जिसमे सिंधी भाषा, संस्कृति, सभ्यता पर मन्थन किया जाएगा।

परिषद सदस्य व कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मण खेतानी ने बताया कि सेमिनार मे परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घनश्याम कुकरेजा, डायेरक्टर डॉ. प्रताप पिंजानी, सदस्य मनीष देवानानी तथा सिन्धी समाज की विभिन्न पंचायतो, संस्थाओ  के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि विचार प्रकट करेगे। कार्यक्रम मे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जाएगा।

आयोजन के फोल्डर व निमंत्रण पत्र का विमोचन आयोजन स्थल पर किया गया। इस अवसर पर सिंधी सेन्ट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी, समाजसेवी मूरली गंगवानी, लक्ष्मण वतनानी, हरीश कारवानी, अशोक मूलचन्दानी, महेश खेतानी, लखपत धनकानी, खुशाल अयानी, भरत आवतानी, रमेश रामनानी, तेजु मनवानी, नवीन वाधवानी, कैलाश थावानी, सुरेश भाग्या, जेठानन्द लालवानी मौजूद थे।

No comments