शीतलहर के कारण बदला जिले में सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों का समय
अजमेर। जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने एक आदेश जारी कर वर्तमान में न्यून तापमान (शीतलहर) को देखते हुए जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षाओं का संचालन आगामी 2 फरवरी तक प्रातः 9.30 बजे से सायं 4.00 बजे के मध्य तक किया है।
आदेश के तहत जिन स्कूलों में परीक्षाएं संचालित हो रही है वहां परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम एवं पूर्व निर्धारित समय पर ही होगी। यह आदेश जिले में स्थित केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों पर भी लागू होगा।
जिला कलक्टर ने अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर एवं जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने अपने क्षेत्राधिकार में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक/प्रारंभिक/मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के सहयोग से अजमेर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालय में आदेश की पालना कराना सुनिश्चित करें।
आदेश के तहत जिन स्कूलों में परीक्षाएं संचालित हो रही है वहां परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम एवं पूर्व निर्धारित समय पर ही होगी। यह आदेश जिले में स्थित केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों पर भी लागू होगा।
जिला कलक्टर ने अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर एवं जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने अपने क्षेत्राधिकार में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक/प्रारंभिक/मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के सहयोग से अजमेर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालय में आदेश की पालना कराना सुनिश्चित करें।

No comments