Breaking News

राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद की सेमिनार संपन्न

अजमेर।  राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली की ओर से दो दिवसीय सेमिनार का समापन 26 जनवरी को किया गया। यह  आयोजन सरदारपुरा शहीद हेमू कालानी चौराहा स्थित सिन्धु भवन में 25 को शुरू हुआ था। सेमिनार में विभाजन के बाद सिंधी भाषा व सिंधियत पर हुई तकलीफों तथा सिंधी भाषा, सभ्यता, संस्कृति आदि पर हुए विकास पर मंथन किया गया।

महेश खेतानी ने बताया कि समापन समारोह पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री व सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत, विशिष्ट अतिथि, पूर्व शिक्षा मंत्री एवं अजमेंर विधायक वासुदेव देवनानी, परिषद के डायरेक्टर डॉ. प्रताप पिंजानी, ने सिंधी समाज के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के क्षैत्र के लिए सिंधी भाशा पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ. सुरेश बबलानी, मुरली गंगवानी, राम तोलानी, कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मण खेतानी, प्रदीप गेहानी ने विचार रखें।

इस अवसर पर नंदलाल राणे, के.डी. ईसरानी, सुरेश पी खेतानी, अशोक मुलचंदानी, हेमन्त लालवानी, नारायण खटवानी, मनोज कारवानी, साक्षी असरानी, जेठानन्द लालवानी, दीपक सोनी को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन अशोक मुलचंदानी ने किया।

No comments