Breaking News

प्राचीन श्री बालाजी कहार समाज मंदिर में होगा पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन

अजमेर। सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था एवं मंदिर भक्त मंडली द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी मंगलवार को मकर सकरात के पावन अवसर पर क्लॉक टावर मदारगेट स्थित प्राचीन श्री बालाजी कहार समाज मंदिर अजमेर पर पौषबडा महोत्सव मनाया जाएगा।

मंदिर महंत महावीर प्रसाद गौतम एवं पंडित योगेश गौतम ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री बालाजी मंदिर में पौषबड़ा महोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा। सांय 7 बजे श्री बालाजी महाराज की महाआरती  कर पौष बडों का भोग लगा भक्तों में प्रसाद वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम में सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन युवा शाखा एवं समस्त भक्त मंडली का सहयोग रहेगा।

No comments