Breaking News

गणतंत्र दिवस समारोह पर प्रशस्ति पत्र के लिए आवेदन 16 तक

अजमेर। गणतंत्र दिवस समारोह 2019 के अवसर पर विद्यार्थियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
   
अतिरिक्त जिला कलेक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि प्रस्ताव विभागाध्यक्ष, कार्यालयाध्यक्ष, जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला खेल अधिकारी के माध्यम से मांगे गए है। प्रस्ताव में अनुशंषा के साथ यह भी स्पष्ट अंकित करना होगा की प्रस्तावित के विरूद्ध किसी प्रकार की विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित अथवा विचाराधीन नहीं है। गत 5 वर्षों में संबंधित को सम्मानित नहीं किया गया है। एक विभाग से एक व्यक्ति का नाम ही प्रस्तावित होगा। प्रस्ताव भेजने की अन्तिम तिथि 16 जनवरी निर्धारित की गई है।

No comments