Breaking News

प्रति सप्ताह स्वीप गतिविधियों के कार्यक्रम आयोजित करें : डोगरा

अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने समस्त रिटर्निंग अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्रति सप्ताह एक बड़ी स्वीप गतिविधि का आयोजन करें। जिसका व्यापक प्रचार -प्रसार कर लोगों को मतदान करने की इस मुहिम से जोड़े।

जिला निर्वाचन अधिकारी गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्वीप कार्यक्रम एवं गतिविधियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूक हो तथा मतदान का प्रतिशत बढ़े इसके लिए अलग- अलग समय में अलग - अलग स्वीप गतिविधियां आयोजित की जाए। इसके लिए बूथवार विशलेषण कर जहां जिस समूह का मतदान प्रतिशत कम रहता है, वहां लक्ष्यानुरूप कार्य करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास किए जाए। इसके लिए तिथिवार कलैण्डर भी जारी किया जाए।

उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए व्हील चैयर ग्राम पंचायत के माध्यम से उपलब्ध करायी जाए। जिसका उपयोग मतदान दिवस करने के पश्चात चिकित्सालयों में किया जा सकेगा। उन्होंने स्वीप के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिए। जिसमें स्वयं सेवी संगठनों का सहयोग भी लिया जा सकता है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि विकास अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव आचार संहिता की पूर्ण पालना सुनिश्चित करें। सार्वजनिक स्थलों पर जो होर्डिंग बैनर लगे हुए है उन्हें तत्काल हटाएं। इसके साथ ही पैट्रोल पम्प, अटल सेवा केन्द्रों व ई मित्र केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री नहीं रहे। यह कार्य सत्त रूप से चलता रहना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विकास अधिकारी अपने -अपने क्षेत्र में होर्डिंग चिन्हित कर लें जो सरकारी होर्डिंग है उन पर स्वीप कार्यक्रम प्रदर्शित होंगे। उन्होंने कहा कि विकास अधिकारी अपने -अपने कार्यालयों में चुनाव संबंधी नियंत्रण कक्ष भी स्थापित कर लें तथा वे उपखण्ड कार्यालय के नियंत्रण कक्ष से नियमित रूप से सम्पर्क में रहें।

स्वीप लोगो का विमोचन

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने जिले में चलाए जाने वाले स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगो का विमोचन भी किया। इस लोगों को मिठाई के डिब्बे, गैस सिलैण्डर व हर गतिविधि में काम में लेकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।

इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण गर्ग ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के तहत जिला मुख्यालय सहित विधानसभा क्षेत्रों में अलग -अलग गतिविधियां एवं कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गरबा नृत्यों के साथ मतदान गीत को भी प्रचारित करने का प्रयास होगा। साथ ही जिला मुख्यालय पर एक बड़ा कार्यक्रम दिव्यांगों के लिए भी आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अबू सूफियान चौहान, समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी उपस्थित थे।

No comments