Breaking News

विधानसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन से जुड़े विभिन्न प्रकोष्ठों के कार्याें की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक में रिटर्निंग अधिकारी स्तर पर ईवीएम एवं वीवीपेट के प्रदर्शन के लिए निर्देश प्रदान किए। जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने कहा कि जिले के समस्त रिटर्निंग अधिकारी द्वारा विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम एवं वीवीपेट का जीवंत प्रदर्शन करवाया जाएगा। इसके लिए एक स्थायी तथा एक मोबाइल टीम गठित की जाएगी। इनके द्वारा मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही प्रत्येक शनिवार को साप्ताहिक रिपोर्ट जिला स्तर को प्रेषित करनी होगी।

उन्होंने कहा कि गत लोकसभा, विधानसभा एवं लोकसभा उप चुनाव के दौरान न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले 10 फीसदी बूथों का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाए। इन बूथों पर विशेष स्वीप गतिविधि आयोजित की जाएगी। इसके साथ -साथ इन बूथों पर सामाजिक एवं अन्य स्तरों पर भी प्रयास करके मतदान प्रतिशत बढ़ाया जाएगा। जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक आदर्श महिला केंद्रों को स्थापित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिले में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आचार संहिता की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित की जाए। विभिन्न स्थानों पर लगे पेास्टर, बैनर एवं होर्डिंग को हटाने की कार्यवाही पूर्ण हो जानी चाहिए। विभिन्न स्थानों पर उद्घाटन व शिलान्यास की पट्टिकाओं को चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक ढकना सुनिश्चित किया जाए। चुनाव प्रचार से संबंधित सामग्री किसी के घर पर लगाने से पूर्व सम्पत्ति के मालिक की लिखित सहमति आवश्यक होगी।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एम.एल.नेहरा, नगर निगम आयुक्त हिमांशु गुप्ता, अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त नमित मेहता सहित समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित थे।

No comments