अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन की बैठक संपन्न
अजमेर। अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन जिला अजमेर की कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष गिरिराज अग्रवाल की अध्यक्षता में अग्रवाल स्कूल में संपन्न हुई। जिसमे 30 सितंबर को जयपुर में होने वाली विराट अग्रचेतना रैली और आगामी अग्रसेन जयंती महोत्सव को लेकर विचार विमर्श हुए।
जिला महासचिव हेमंत तायल ने बताया आगामी 30 सितंबर कोअग्रचेतना रैली को लेकर समाज के हर वर्ग मे जबरदस्त उत्साह है अजमेर से ज्यादा से ज्यादा बंधु इस रेली का हिस्सा बनेगे। संस्था प्रभारी राकेश हटुका ने बताया रैली के संबध में प्रदेश पदाघिकारियो का एक शिष्ट मंडल जिलाध्यक्ष गिरधारी मंगल की अगुवाई में आयोजित सभा में आया और उन्होने युवा व समाज के अग्रबधुंओ से समाज की एकता व ताकत दिखाने के लिए अग्रचेतना रैली में ज्यादा से ज्यादा आने का अनुरोध किया।
बैठक में प्रदेश कार्यकारणी अध्यक्ष झंडीप्रसाद हिम्मतरामका , राजेंद्र गुप्ता व संस्था कार्यकारिणी सदस्य सतीश बंसल, धीरज बंसल, रजत बंसल, दीपक एरन, अरुण मंगल, दीपक बंसल, नितेश बिंदल, रवि बंसल, शेखर बंसल,अंकुर मित्तल, अमित गर्ग, मनीष बंसल, नितिन अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, नरेन्द्र बंसल पीयूष मित्तल आदि उपस्थित थे।अंत में पीयूष मित्तल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
जिला महासचिव हेमंत तायल ने बताया आगामी 30 सितंबर कोअग्रचेतना रैली को लेकर समाज के हर वर्ग मे जबरदस्त उत्साह है अजमेर से ज्यादा से ज्यादा बंधु इस रेली का हिस्सा बनेगे। संस्था प्रभारी राकेश हटुका ने बताया रैली के संबध में प्रदेश पदाघिकारियो का एक शिष्ट मंडल जिलाध्यक्ष गिरधारी मंगल की अगुवाई में आयोजित सभा में आया और उन्होने युवा व समाज के अग्रबधुंओ से समाज की एकता व ताकत दिखाने के लिए अग्रचेतना रैली में ज्यादा से ज्यादा आने का अनुरोध किया।
बैठक में प्रदेश कार्यकारणी अध्यक्ष झंडीप्रसाद हिम्मतरामका , राजेंद्र गुप्ता व संस्था कार्यकारिणी सदस्य सतीश बंसल, धीरज बंसल, रजत बंसल, दीपक एरन, अरुण मंगल, दीपक बंसल, नितेश बिंदल, रवि बंसल, शेखर बंसल,अंकुर मित्तल, अमित गर्ग, मनीष बंसल, नितिन अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, नरेन्द्र बंसल पीयूष मित्तल आदि उपस्थित थे।अंत में पीयूष मित्तल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

No comments