Breaking News

भाऊ कन्हैयालाल का किया सम्मान, बाबा रामापीर मेले की पुर्णआरती आज

जोधपुर। संत शिरोमणि भाऊ रामचंद्र मार्ग सरदारपुरा 11 वी सी रोड स्थित बाबा रामापीर मंदिर में सिंधी समाज की ओर से पांच दिवसीय भादवा मेले के दौरान भक्ति संध्या का आयोजन किया गया जिसमें अजमेर के लवी भगत एंड पार्टी तथा किशन उदासी ने भजनों की प्रस्तुति दी। इससे पहले सुबह मंदिर में देव झूलेलाल की मूर्ति स्थापित की गई।

बाबा रामापीर सिंधी सेवा समिति सतना मध्य प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा मंदिर मंहत भाऊ कन्हैयालाल का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की पूर्ण आरती 22 सितंबर को रात 8.30 बजे की जाएगी।

No comments