Breaking News

अजमेर गौरव सम्मान समारोह आज नगर निगम में

अजमेर। अजमेर मरुधर सांस्कृतिक संस्था और विवेक वंदन की ओर से नगर निगम में विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभावान महिलाओं ने अपने अपने कार्य क्षेत्र में कार्य कर रहे और सामाजिक क्षेत्र में समाज में होने वाली कुरीतियों को दूर करने का लगातार कार्य करने पर इन सभी को विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों का सम्मान दिया जाएगा सम्मान समारोह आज दोपहर 3 बजे आयोजित किया जाएगा

कार्यक्रम संयोजक  हेमराज भंडारी ने बताया  की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम मेयर धर्मेंद्र गहलोत होंगे सम्मान समारोह नगर निगम के मेयर कक्ष में ही आयोजित किया जाएगा।  प्रतिभावान अपने क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा बना चुके इन सभी प्रतिभाओ का सम्मान समारोह कर अजमेर गौरव और राजस्थान गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा

अजमेर गौरव से सम्मानित होने वाले
सम्मानित होने वालों में पुष्कर और अजमेर में प्रशासनिक क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने पर नगर निगम अजमेर के कार्यकारी अधिकारी और पुष्कर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विकास कुमावत वे  भीष्म पितामह बेस्ट फोटोग्राफी के क्षेत्र में वरिष्ठ फोटोग्राफर रणवीर सिंह पत्रकारिता के क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार बालकिशन शर्मा अनुपम जैन रेखा जैन महिलाओं के क्षेत्र में नारी सम्मान दुर्गा पाराशर भारती खाटूमरा हिना राठौड़ किरण शर्मा आभा गांधी कोमल वासवानी प्रिया हलदुनिया सुनीता चित्तौड़िया घनश्याम थारवानी  भगत लीला सोनू ज्योति यानी शालिनी शर्मा सोनम लालवानी रिया गोस्वामी शांता लालवानी पूजा पिनजानी नीलम शर्मा गीता गुर्जर करिश्मा पेसवानी भावना मंशानी को अजमेर गौरव से सम्मानित किया जाएगा

राजस्थान गौरव से सम्मानित होने वाले
कार्यक्रम सहसंयोजक तीरथ ने बताया कि अजमेर के वरिष्ठ रंगकर्मी और राजस्थान में राजस्थान के कई जिलों में कार्य कर चुके और अब तक 20 लाख लोगों को स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूक वह 5 लाख लोगों को स्वच्छता अभियान के तहत जोड़ने का कार्य करने वह मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  मतदाता जागरूकता अभियान  ऐड्स  आदि तथा केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करने पर कला एवं संस्कृति  के क्षेत्र में  श्रेष्ठ  कार्य करने पर राजस्थान गौरव सम्मान से वरिष्ठ रंगकर्मी गोपाल बंजारा को  सम्मानित किया जाएगा

No comments