Breaking News

आधार हाउसिंग फाइनेंस ने खोला 9.75% की आकर्षक ब्याज दर पर एनसीडी इश्यू

Jaipur, Rajasthan, Aadhar Housing Finance Limited, Aadhar Housing NCD, Aadhar Housing Finance, affordable housing financing, EWS, LIG, Non-Convertible Debentures, Aadhar Housing IPO, IPO of Aadhar Housing, jaipur news, rajasthan news, business news, latest news
जयपुर। डिपाॅजिट टेकिंग हाउसिंग फाइनेंस कंपनी, आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने आज 50,000 लाख रुपए की बेस इश्यू साइज तक के 1,000 रुपए सम मूल्य के 1,40,00,000 सुरक्षित, विमोचनीय, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर्स के सार्वजनिक निर्गम लाने का प्रस्ताव रखा है। इसमें 90,000 लाख रुपए तक के ओवरसब्सक्रिप्शन बरकरार रखने का विकल्प है, जो कुल मिलाकर 1,40,000 लाख रुपए है। आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड की ओर से आज खोला गया यह निर्गम 28 सितंबर को बंद होगा।

गौरतलब है कि आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड एनएचबी में पंजीकृत है और इसका फोकस भारत में टियर 2 से लेकर टियर 4 शहरों एवं कस्बों में ईडब्लूएस और एलआइजी सेगमेंट को किफायती हाउसिंग फाइनेंसिंग उत्पादों को मुहैया कराना है। आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के इस निर्गम के तहत जारी किया जाने वाला प्रस्तावित एनसीडी को 'केयर AA+' रेटिंग दी गई है। 

कम्पनी ने अपने निर्गम का आवंटन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाना तय किया है। निर्गम की संरचना की अवधि 1 से 4 श्रेणियों में 3 साल 5 साल एवं 10 साल है और इनकी यील्ड क्रमश: 9.60 प्रतिशत, 9.65 प्रतिशत एवं 9.75 प्रतिशत रखी गई है। कैटेगरी 4 में निवेशक (खुदरा व्यक्तिगत निवेशक) को कार्टा के माध्यम से प्रवासी भारतीय व्यक्ति और हिंदू अविभक्त परिवार के तौर पर परिभाषित किया गया है। वे ट्रांच 1 इश्यू में एनसीडी के सभी विकल्पों में 10,00,000 रुपए सहित इस राशि के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एनसीडी के सार्वजनिक निर्गम से मिलने वाली शुद्ध रकम के लगभग 75 प्रतिशत का उपयोग जारी लेंडिंग, फाइनेंसिंग और ब्याज के पुर्नभुगतान/पूर्वभुगतान और कंपनी की मौजूदा उधारी के मूल को चुकाने के उद्देश्य में किया जाएगा। अधिकतम 25 प्रतिशत का इस्तेमाल सामान्य काॅर्पोरेट उद्देश्यों में लगाया जायेगा। एनसीडी को शेल्फ प्राॅस्पेक्टस और ट्रांच 1 प्राॅस्पेक्टस के जरिये पेश किया जा रहा है। इन्हें बीएसई लिमिटेड (बीएसई) पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है। बीएसई डेसिगनेटेड स्टाॅक एक्सचेंज हैं। 

इस इश्यू के लिए लीड मैनेजर्स यस सिक्युरिटीज (इंडिया) लिमिटेड, एडलवीस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, यस बैंक लिमिटेड, ऐक्सिस बैंक लिमिटेड, एके कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड, ग्रीन ब्रिज कैपिटल एडवायजरी प्राइवेट लिमिटेड और ट्रस्ट इन्वेस्टमेंट एडवायजर्स प्राइवेट लिमिटेड हैं। 

No comments