प्रभात फेरी मे उमड़ा सिंधी समाज, झूलेलाल वंशज 16 को आएंगे जोधपुर
जोधपुर। सिंधी समाज की ओर से चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित झूलेलाल महल में चालिहा महोत्सव के दौरान शुक्रवार को कमला नेहरु नगर से सुबह 5 बजे प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी ज्वाला विहार झूलेलाल मार्ग होते हुए,पाचवी पुलिया, होते हुए पुनः झूलेलाल मंदिर पहुंच संपन्न हुई।
चालिहा महोत्सव संयोजक पूनम मोतियानी व राम तोलानी ने बताया कि इस प्रभात फेरी का सिंधी समाज की ओर से पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया गया उन्होंने बताया कि दिनांक 16 सितंबर को उत्सव का समापन होगा सूरज नगर से शाम 4 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी समापन समारोह में झूलेलाल के 26 वे वंशज साईं मनीष लाल महाराज मुख्य अतिथि होंगे।
चालिहा महोत्सव संयोजक पूनम मोतियानी व राम तोलानी ने बताया कि इस प्रभात फेरी का सिंधी समाज की ओर से पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया गया उन्होंने बताया कि दिनांक 16 सितंबर को उत्सव का समापन होगा सूरज नगर से शाम 4 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी समापन समारोह में झूलेलाल के 26 वे वंशज साईं मनीष लाल महाराज मुख्य अतिथि होंगे।

No comments