Breaking News

मोहर्रम की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक आयोजित

अजमेर । मिनी उर्स मोहर्रम के अवसर पर व्यवस्थाओं के संबंध में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर अशोक कुमार योगी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
   
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने मोहर्रम के अवसर पर जायरीन की सुविधाओं के लिए चाक चौबंद व्यवस्थाओं के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। कायड़ विश्राम स्थली की व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया जाएगा। मोहर्रम के दौरान दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों की दुकाने सीज करने के लिए निर्देश प्रदान किए। दरगाह क्षेत्र में पेयजल की अतिरिक्त सप्लाई दी जाएगी। विभिन्न विभागों को सौपे गए दायित्व 6 सितम्बर तक पूर्ण करने होंगे। दरगाह क्षेत्र में केबल टीवी, होडिरंग, फोनलाइन तथा बिजली के तारों का संयुक्त दल द्वारा सर्वे किया जाएगा। सर्वे के दौरान चिन्हित स्थानों पर दुरूस्तीकरण का कार्य 6 सितम्बर तक पूर्ण करने के लिए पाबंद किया गया। दरगाह क्षेत्र से अस्थायी अतिक्रमण हटाए जाएंगे। इत्र के लिए कांच के स्थान पर प्लास्टिक की शीशी काम में ली जाएगी।
   
उन्होंने कहा कि कायड़ विश्राम स्थली से दरगाह तक आवागमन के लिए रोडवेज के द्वारा पर्याप्त मात्रा में बसें उपलब्ध करवायी जाएगी। ये बसें जायरीन के लिए लगातार उपलब्ध रहेगी। अजमेर विकास प्राधिकरण के द्वारा विभिन्न स्थानों पर संकेतकों को दुरूस्त किया जाएगा। नगर निगम शहर में बेसहारा जानवरों को पकड़ने का अभियान चलाएगा। हाईदौज के दौरान लाइसेंस शुदा तलवारें ही उपयोग में ली जाएगी। दुर्घटना की स्थिति से निपटने के लिए उपकरणों की पूर्व जांच अंजाम दी जाएगी।
   
बैठक में नाजीम दरगाह कमेटी आई.बी. पीरजादा ने मोहर्रम के प्रस्तावित कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समस्त कार्यक्रम चांद की तारीख के अनुसार ही आयोजित होंगे।
   
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रतनू, दरगाह दीवान प्रतिनिधि एस.एन.चिश्ती,  अन्जुमन सैयद जादगान के सह सचिव सैयद मुस्व्वीर हुसैन चिश्ती, पंचायत अन्दरकोट के मंसूर खान एवं एस.एम. अकबर, नगर निगम के स्थानीय पार्षद, दरगाह बाजार व्यापार संघ तथा देहली गेट व्यापार एसोशिएसन के पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

No comments