कांस्टेबल परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों का प्रोविजनल परीक्षा परिणाम विभाग की वैबसाइट पर
अजमेर। जिला अजमेर में कानिस्ट्ब्लस सामान्य/ चालक/माउंटेड की भर्ती के लिए 14 व 15 जुलाई को आयोजित लिखित परीक्षा में उपस्थित अभ्यार्थियों के उत्तर पत्रकों (आंसर शीट) के जांच उपरान्त सफल परीक्षार्थियों की वर्गवार प्रोविजनल परीक्षा परिणाम विभाग की वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट पुलिस डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर अपलोड किया जा चुका है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि सफल अभ्यार्थियों के रोल नम्बरों की सूची कार्यालय पुलिस अधीक्षक, जिला अजमेर एवं पुलिस लाईन अजमेर के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है। शारीरिक मापतौल एवं दक्ष्ता परीक्षा के लिए नियत तिथि से पृथक से अवगत कराया जाएगा।

No comments