उमंग का होली मिलन समारोह संपन्न, पूर्व अध्यक्षों का किया सम्मान
अजमेर । लायंस क्लब अजमेर उमंग का होली मिलन समारोह वैशाली नगर स्थित राधेश्री गार्डन में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम संयोजक लायन राजेन्द्र गांधी व महेंद्र जैन मित्तल ने बताया कि समारोह में क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र मित्तल को महामूर्ख के पद से मंच पर सुशोभित किया । सचिव अशोक टाक ,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र ठाढ़ा , लॉयनेस क्लब की प्रान्तीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी एवं ज्योत्सना मित्तल को मुर्खाधिपति के ताज से मंचासीन कराया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रान्तपाल लायन सुधीर सोगानी ने कहा कि हर बार के गंभीर कार्यकर्मो के साथ कुछ पल हंसीमजाक का भी होना चाहिए ताकि सदस्यों को स्वस्थ मनोरंजन मिले । इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्षों हनुमान गर्ग, महेंद्र जैन मित्तल, चार्टर अध्यक्ष राजेंद्र गांधी,ज्योत्सना मित्तल, आभा गांधी का सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट किये गए। होली मिलन समारोह में फूलो एवम इत्र का प्रयोग किया गया। प्रेमलता गर्ग, ललिता फतेहपुरिया, हरीश शर्मा ने फाल्गुनी गीत सुनाकर होली का माहौल बना दिया। क्लब सदस्यों ने चुटकले सुनाए, हंसी ठिठोली के वाकये सुनाकर मनोरंजन किया।
समारोह को धूमधाम व उल्लास के साथ मनाने के साथ रोचकता देने के लिए कई मनोरंजक खेल खिलाये गए जिसमे होली हाउजी, फाल्गुनी अंताक्षरी और गेम्स खिलाकर कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। समारोह में क्लब के सदस्य परिजन के साथ शामिल हुए । इस अवसर पर राजेश गर्ग, अंकुर अरोरा, सुशील सोनी, अनिल गर्ग,सुनील शर्मा, रजनीश भंडारी सहित अनेक लोग उपस्तिथ थे ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रान्तपाल लायन सुधीर सोगानी ने कहा कि हर बार के गंभीर कार्यकर्मो के साथ कुछ पल हंसीमजाक का भी होना चाहिए ताकि सदस्यों को स्वस्थ मनोरंजन मिले । इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्षों हनुमान गर्ग, महेंद्र जैन मित्तल, चार्टर अध्यक्ष राजेंद्र गांधी,ज्योत्सना मित्तल, आभा गांधी का सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट किये गए। होली मिलन समारोह में फूलो एवम इत्र का प्रयोग किया गया। प्रेमलता गर्ग, ललिता फतेहपुरिया, हरीश शर्मा ने फाल्गुनी गीत सुनाकर होली का माहौल बना दिया। क्लब सदस्यों ने चुटकले सुनाए, हंसी ठिठोली के वाकये सुनाकर मनोरंजन किया।
समारोह को धूमधाम व उल्लास के साथ मनाने के साथ रोचकता देने के लिए कई मनोरंजक खेल खिलाये गए जिसमे होली हाउजी, फाल्गुनी अंताक्षरी और गेम्स खिलाकर कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। समारोह में क्लब के सदस्य परिजन के साथ शामिल हुए । इस अवसर पर राजेश गर्ग, अंकुर अरोरा, सुशील सोनी, अनिल गर्ग,सुनील शर्मा, रजनीश भंडारी सहित अनेक लोग उपस्तिथ थे ।

No comments