Breaking News

'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ कार्यक्रम के तहत होंगे विद्यालयों में विशेष आयोजन

अजमेर। राज्य में ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ कार्यक्रम के तहत प्रदेश के विद्यालयों में स्वस्थ पोषण पर प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया जाएगा।

शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि इसके तहत विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं के पोषण से संबंधित चर्चाएं की जाएगी। उन्होंने बताया कि बालिकाओं के स्वास्थ्य के दृष्टिगत समय-समय पर उन्हें दिए जाने वाले गुणवत्ता पोषाहार के संबंध में शिक्षक जानकारी देंगे।

देवनानी ने बताया कि विद्यालय की प्रार्थना सभाओं में ‘बेटी पढ़ाओ के संबंध में पूर्व उत्पे्ररण पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने के लिए भी शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 8 मार्च को विद्यालयों में प्रार्थना सभाओं में स्वस्थ पोषण विषयक प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओं के आयोजन करवाए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि बालिकाओं के स्वास्थ्य पर वृहद स्तर पर जागरूकता का प्रसार हो सके।

शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि 8 मार्च को विद्यालयों में दोपहर 1 बजे से 2.30 बजे तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का प्रसारण करवाया जाएगा। यह प्रसारण कक्षा 6, 7, 8 एवं 9 तथा कक्षा 11 के विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से होगा।

शिक्षा सचिव नरेशपाल गंगवार ने मंगलवार को राज्य के सभी जिलोें के उपनिदेशकों, जिला शिक्षा अधिकारी तथा समस्त अतिरिक्त जिला समन्वयक, रमसा एवं एसएसए से विडियो कॉन्फ्रेन्स की। इस दौरान उन्होंने ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ कार्यक्रम के तहत जिलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने, स्वस्थ पोषण पर प्राथना सभाओं के आयोजन, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का विद्यालयों में प्रसारण करवाए जाने के संबंध में निर्देश दिए।


No comments