पूज्य सिंधी पंचायत ने महिला दिवस पर किया महिलाओं का सम्मान
अजमेर । महिला दिवस के अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर के तत्वाधान में 05 महिलाओं को समाज सेवा के क्षेत्र में श्रेष्ठ सेवाओ के लिए सम्मानित किया गया।
आर्य समाज मून्दड़ी मौहल्ला परिसर में आयोजित महिला दिवस पर महिलाओ के सम्मान कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर काजल जेठवानी, ज्योति तोलानी, निर्मला हून्दलानी, प्रीति देवी शर्मा, मन्जू आहूजा, जानकी देवी, किशनी देवी, चन्द्रा देवनानी को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह प्रदान कर और शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर थांवरदास टोरानी कार्यकारी अध्यक्ष नानक गजवानी, किशोर विधानी, महेश हून्दलानी तथा अन्य उपस्थित थे।
आर्य समाज मून्दड़ी मौहल्ला परिसर में आयोजित महिला दिवस पर महिलाओ के सम्मान कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर काजल जेठवानी, ज्योति तोलानी, निर्मला हून्दलानी, प्रीति देवी शर्मा, मन्जू आहूजा, जानकी देवी, किशनी देवी, चन्द्रा देवनानी को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह प्रदान कर और शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर थांवरदास टोरानी कार्यकारी अध्यक्ष नानक गजवानी, किशोर विधानी, महेश हून्दलानी तथा अन्य उपस्थित थे।
No comments