Breaking News

प्रतापनगर सिंधी धर्मशाला में मनाया जाएगा चेटीचंड

जोधपुर। प्रतापनगर सिंधी पंचायत की ओर से संत कवंरराम सिंधी धर्मशाला में चेटीचंड 19 मार्च को मनाया जाएगा। इस अवसर पर कई कार्यक्रम होगे।

पंचायत अध्यक्ष अशोक मूलचदांनी व महासचिव प्रदीप वरदानी ने बताया कि दोपहर को साढे़ बारह बजे झंडारोहण होगा। इस अवसर पर सेवादारों को सम्मानित किया जाएगा तथा पंचायत के सीनियर सिटिजन्स का सम्मान किया जाएगा। शुक्रवार को पत्रक का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर प्रीतम लालवानी, भगवान मूलानी, अशोक मंगलानी, भगवान कीकानी, कमलेश लालवानी, भावनदास दासानी, रमेश हीगोंरानी, दामोदर मनसुखानी आदि उपस्थित थे।

No comments