22 मार्च को खुलकर 26 को बंद होगा ICICI Securities IPO
जयपुर। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक की अनुषंगी आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज लिमिटेड का सार्वजनिक निर्गम 22 मार्च को खुलेगा और 26 मार्च को बंद होगा। इस आईपीओ के जरिये 4,000 करोड़ रुपये से कुछ अधिक राशि जुटाए जाने का अनुमान है। आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज की ओर से जारी एक बयान के अनुसार निर्गम का मूल्य दायरा 519 रुपये से 520 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। आईपीओ के तहत न्यूनतम बोली 28 इक्विटी शेयरों एवं उसके बाद 28 इक्विटी शेयरों के गुणक में लगाई जा सकती है।
आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज पांच रुपये अंकित मूल्य वाले 7,72,49,508 इक्विटी शेयरों का निर्गम लेकर आएगी। ये शेयर आईसीआईसीआई बैंक की कंपनी में हिस्सेदारी में से ही बेचे जाएंगे। इसमें करीब 39 लाख शेयर आईसीआईसीआई बैंक के शेयरधारकों के लिए आरक्षित होंगे। इस निर्गम में निर्गम पश्चात चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 23.98 प्रतिशत हिस्सा शामिल है और शुद्ध निर्गम में निर्गम पश्चात चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 22.78 प्रतिशत हिस्सा शामिल है।
13 मार्च 2018 की तारीख वाले आरएचपी के जरिये पेश किये जाने वाले इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध होना प्रस्तावित है। एंकर निवेशक बिड/आॅफर की अवधि बिड/निर्गम खुलने की तिथि से एक कामकाजी दिन पहले यानी 21 मार्च 2018 होगी। प्रवर्तक विक्रय शेयरधारक लीड मैनेजर्स से विचार-विमर्श कर क्यूआइबी हिस्से का 60 प्रतिशत समझदारी के आधार पर एंकर निवेशक आवंटन कीमत पर एंकर निवेशकों को आवंटित कर सकते हैं, जिसमें से एक-तिहाइ सिर्फ घरेलू म्यूचुअल फंडों के लिए आरक्षित रखा जायेगा।
गौरतलब है कि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज आय के लिहाज से देश का सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्म है। आईसीआईसीआई सिक्टोरिटीज में आईसीआईसीआई बैंक की 100 फीसदी हिस्सेदारी है। बैंक इस कंपनी में अपनी 24 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहता है। इस हिसाब से कंपनी का वैल्यूएशन 16,750 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। इस कंपनी में आईपीओ के बाद आईसीआईसीआई बैंक की 76 फीसदी हिस्सेदारी बनी रहेगी।
आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज पांच रुपये अंकित मूल्य वाले 7,72,49,508 इक्विटी शेयरों का निर्गम लेकर आएगी। ये शेयर आईसीआईसीआई बैंक की कंपनी में हिस्सेदारी में से ही बेचे जाएंगे। इसमें करीब 39 लाख शेयर आईसीआईसीआई बैंक के शेयरधारकों के लिए आरक्षित होंगे। इस निर्गम में निर्गम पश्चात चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 23.98 प्रतिशत हिस्सा शामिल है और शुद्ध निर्गम में निर्गम पश्चात चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 22.78 प्रतिशत हिस्सा शामिल है।
13 मार्च 2018 की तारीख वाले आरएचपी के जरिये पेश किये जाने वाले इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध होना प्रस्तावित है। एंकर निवेशक बिड/आॅफर की अवधि बिड/निर्गम खुलने की तिथि से एक कामकाजी दिन पहले यानी 21 मार्च 2018 होगी। प्रवर्तक विक्रय शेयरधारक लीड मैनेजर्स से विचार-विमर्श कर क्यूआइबी हिस्से का 60 प्रतिशत समझदारी के आधार पर एंकर निवेशक आवंटन कीमत पर एंकर निवेशकों को आवंटित कर सकते हैं, जिसमें से एक-तिहाइ सिर्फ घरेलू म्यूचुअल फंडों के लिए आरक्षित रखा जायेगा।
गौरतलब है कि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज आय के लिहाज से देश का सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्म है। आईसीआईसीआई सिक्टोरिटीज में आईसीआईसीआई बैंक की 100 फीसदी हिस्सेदारी है। बैंक इस कंपनी में अपनी 24 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहता है। इस हिसाब से कंपनी का वैल्यूएशन 16,750 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। इस कंपनी में आईपीओ के बाद आईसीआईसीआई बैंक की 76 फीसदी हिस्सेदारी बनी रहेगी।

No comments