Breaking News

12 ग्राम सेवकों की नियुक्ति पर जिला स्थापना समिति ने लगायी मोहर

अजमेर। ग्राम सेवक सीधी भर्ती 2016 के अन्तर्गत चयनित अभ्यर्थियों कों जिला परिषद द्वारा पंचायत समिति आंवटित करते हुए नियुक्तियां जारी कर की जिला स्थापना समिति की बैठक में जिले में चयनित होकर आये 12 ग्राम सेवको की नियुक्ति जारी करने पर जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने मोहर लगा दी है।
     
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण गर्ग ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित हुई जिला स्थापना समिति की बैठक में राज्य सरकार से चयनित होकर आए 12 ग्राम सेवकों की पंचायत समिति आवंटित पदस्थापन प्रक्रिया को जिला प्रमुख वंदना नोगिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला स्थापना समिति ने अनुमोदन कर दिया है पूर्व में भी नवंबर 2017 में अजमेर जिले की पंचायत समितियों में ग्राम सेवकों के 137 रिक्त पदों पर चयनित होकर 119 अभ्यर्थियों को नियुक्तियाॅ जारी की गयी थी। पंचायत समिति मसूदा में 04 पंचायत समिति किशनगढ़ में 02 पंचायत समिति जवाजा में 4 पंचायत समिति पीसागंन में 02 ग्राम सेवकों को नियुक्तियाॅ प्रदान की गयी है। चयनित ग्राम सेवकों को जिला स्थापना समिति की अभिशंषा के बाद जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण गर्ग ने जिले के सभी विकास अधिकारीयों को 15 मार्च तक पदस्थापन आदेश करने के लिए निर्देशित किया।

जिला स्थापना समिति बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण गर्ग, जिला कलेक्टर प्रतिनिधि एवं जिला कोषाधिकारी राजकिशोर मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक श्यामलाल सांगावत, सहायक प्रशासनिक अधिकारी योगेश सिंघल उपस्थित थे।

No comments