Breaking News

अजयमेरू प्रैस क्लब द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर 18 को, अविनाश माहेश्वरी स्कूल में

अजमेर। अजयमेरू प्रैस क्लब द्वारा सामाजिक सरोकारों के तहत रविवार को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर भगवानगंज स्थित शहीद अविनाश माहेश्वरी सैकंडरी स्कूल परिसर में दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

पार्षदों ने की अपील : 

पार्षद श्रवण कुमार टोनी, सुनील केन, भवानी सिंह जैदिया, हर्षा मोतियानी, उर्मिला नायक, मोहन लालवानी, पूर्व पार्षद सुनील मोतियानी ने आस पास के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लाभ उठाएं।

ये डॉक्टर देंगे सेवाएं :

शिविर में अजमेर के जाने माने चिकित्सक फिजिशियन डॉ. एसके अरोड़ा, डॉ. अंकुर माथुर, सर्जन डॉ. भरत सिंह गहलोत, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोहर गुरनानी, डॉ. पंकज तोषनीवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शशि मित्तल, डॉ. माया गुरनानी, हड्डी व जोड़ विशेषज्ञ डॉ. अशोक मित्तल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र कोठारी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. कुसुम सिमलोट व डॉ. अाशीष शर्मा, नाक कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष गोयल, श्वांस व फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ. पीयूष अरोड़ा व डॉ. दीप्ति अरोड़ा तथा होम्योपैथिक डॉ. तृप्ति गुप्ता अपनी सेवाएं देंगे।

जय अंबे नव युवक सेवा ट्रस्ट द्वारा दवाएं होगी उपलब्ध

शिविर में आने वाले रोगियों को 3 से 5 दिन की जेनरिक दवाएं बजरंगगढ़ स्थित अंबे माता मंदिर का संचालन करने वाली जय अंबे नव युवक सेवा ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश टंडन ने के मुताबिक चिकित्सकीय सलाह के मुताबिक दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी शिविर में आने वाले ऐसे गंभीर रोगियों का चयन भी किया जाएगा जो उपचार करवाने में असमर्थ हैं। सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत इनका उपचार कराया जाएगा।

No comments