Breaking News

अजयमेरु प्रेस क्लब की ओर से "सिटी सेलिब्रिटी नाइट" 24 को, अजमेर शहर की हस्तियां सुनाएंगी गीत

अजमेर। अजयमेरु प्रेस क्लब द्वारा 24 दिसंबर को जवाहर रंगमंच पर गीत गीत संगीत से भरपूर सिटी सेलिब्रिटी नाइट का आयोजन किया जा रहा है। यह अजमेर शहर में अपनी तरह एक अनूठा कार्यक्रम होगा। इस तरह का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि इसमें राज्य सरकार के मंत्री विधायक, उच्च प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, वरिष्ट पत्रकार, समाज सेवि विभिन विभिन क्षेत्रों से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियां मंच पर अपनी प्रस्तुति देने आ रहे हैं। आयोजन के अनुसार कार्यक्रम मकसद व्यसत रहने वाले अति विशिष्ट लोगों के भीतर छिपे कोमल पक्षों को आमजन के सामने लाना है।

प्रवेश के लिए पास जरूरी :
कार्यक्रम में आने के लिए पास जरूरी किया गया है। हाल में सीट की उपलब्धता पहले आओ पहले पाओ के आधार पर रहेगी । यह कार्यक्रम अजयमेरु प्रेस क्लब के पत्रकार कल्याण कोष की सहायतार्थ की जा रहा है।

No comments