Breaking News

विवेकानंद मॉडल स्कूल में बाल मेले का उठाया लुत्फ

अजमेर। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल माकड़वाली में आयोजित बाल मेले में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने बाल दिवस पर बुधवार को आयोजित बाल मेले का लुत्फ उठाया।

बाल मेले के संयोजक सुखदेव प्रजापति ने बताया कि श्रीनगर पंचायत समिति की स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल माकड़वाली में बाल दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को बाल मेले का आयोजन किया गया। बाल मेले का शुभारम्भ यूको बैंक के प्रबंधक महेश गुप्ता, महावीर इंटरनेशनल के अलका, अशोक व पदाधिकारियों ने प्रधानाचार्य वर्तिका शर्मा के साथ किया। इस मेले की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि मेले का सम्पूर्ण कार्यक्रम कैशलेस तरीके से सम्पादित किया गया।

उन्होंने बताया कि मेले के दौरान विद्यार्थियों को घुड़सवारी करवायी गई। विद्यार्थियों ने घोड़ों पर बैठकर घुड़सवारी का आनंद उठाया। मेले में विद्यार्थियों ने आलू टिकी, पानी पताशे, दाल पकवान, कड़ी -कचौरी, समोसे के साथ-साथ मनोरंजक गेम का भी लुत्फ उठाया।

इस अवसर पर एम.पी.शर्मा, नरेश प्रजापति, नवनीत अरोड़ा, कमल वशिष्ठ, श्याम गोविंद कविया, ज्योति प्रजापति, नियोमी, आशुतोष एवं लोकेश सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।

No comments