Breaking News

सीएम राजे आज आएंगी अजमेर करेंगी नए स्वचालित दुग्ध प्रोसेसिंग प्लान्ट का शिलान्यास

अजमेर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज 23 अक्टूबर को अजमेर आएंगी। राजे यहां नए स्वचालित दुग्ध प्रोसेसिंग प्लान्ट एवं पाउडर प्लान्ट का शिलान्यास करेंगी।

मुख्यमंत्री राजे आज दोपहर एक बजे अजमेर आएंगी। अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने बताया कि नवीन स्वचालित दुग्ध प्रोसेसिंग प्लान्ट की क्षमता 8 लाख लीटर प्रतिदिन की होगी। जबकि नवीन स्वचालित पाउडर प्लान्ट की क्षमता 30 एमटी प्रतिदिन की होगी। इन दोनो प्लान्ट पर 253 करोड़ रूपए की लागत आएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारिता एवं गौपालन मंत्री अजय सिंह किलक करेंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत, शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल, संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत एवं शत्राुघ्न गौतम, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, नगर निगम के महापौर धर्मेंद्र गहलोत, विधायक भागीरथ चौधरी, सुशील कंवर पलाड़ा एवं शंकर सिंह रावत होंगे।

मुख्यमंत्री की यात्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
जिला मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अजमेर यात्रा के दौरान व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। जिला रसद अधिकारी संजय कुमार माथुर, नगर निगम उपायुक्त ज्योति ककवानी, उपखण्ड अधिकारी अंकित कुमार सिंह, प्रोटाकाॅल अधिकारी आलोक जैन, तहसीलदार राम कुमार टाडा, नरेन्द्र सिंह सोलंकी एवं नायब तहसीलदार महेश दत्त शर्मा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

No comments