Breaking News

दीपावली से पूर्व जारी होंगे 2 हजार से ज्यादा एएनएम पदों पर पदस्थापन के आदेश

jaipur, rajasthan, health minister, kalicharan saraf, anm recruitment, diwali, deepawali, jaipur news, rajasthan news
जयपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा एएनएम 2016 की जारी संशोधित चयन सूची में शामिल 2 हजार 45 पदों पर नियुक्ति आदेश जारी कर दिये गये हैं। इन पदों के लिए दीपावली से पूर्व संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के माध्यम से पदस्थापन के आदेश जारी किये जायेंगे।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने बताया कि प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को चयन सूची में शामिल एएनएम को दीपावली से पूर्व ही पदस्थापन के आदेश जारी करने के निर्देश दिये गये हैं। 

सराफ ने विश्वास व्यक्त किया कि इन नवचयनित एएनएम की नियुक्ति के बाद उपस्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक रिक्त पदों को भरा जायेगा एवं इससे स्वास्थ्य सेवायें और सुदृढ़ होंगी। संशोधित सूची विभागीय वेबसाईट http://rajswasthya.nic.in/NewAppointment.htm पर भी उपलब्ध है।

No comments