OMG : क्या ये वही 'परदेस गर्ल' है, जिसे आप महिमा चौधरी के नाम से जानते हैं
मुंबई। करीब दो दशक पूर्व साल 1997 में आई सुभाष घई की फिल्म 'परदेस', जिसमें किंग खान शाहरुख खान के साथ नजर आने वाली और बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस महिमा चौधरी पिछले काफी अरसे से फिल्मी पर्दे से दूर हैं। इतने समय में महिमा चौधरी इतना कुछ बदल चुकी हैं, कि जिन्हें शायद अब आप पहली नजर में पहचान भी नहीं पाएं। काफी समय तक नजर नहीं आने वाली महिमा हाल ही में मुंबई के जुहू में नजर आईं, जिन्हें पहचानना भी मुमकिन नहीं था, कि ये वहीं महिमा चौधरी है, जिसे आप जानते हैं।
जी हां, 13 सितंबर को महिमा ने अपना 44वां जन्मदिन मनाया था, जिन्हें हाल ही में मुंबई के जुहू इलाके में देखा गया। इसके दौरान महिमा की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया में वायरल होकर सामने आईं, जिसमें महिमा का वजन काफी बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है। तस्वीरों में महिमा ने काले रंग की ड्रेस पहनी हुई हैं और वे कहीं जाती हुई नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में नजर आ रही महिमा को देखकर उन्हें पहचाना जाना भी काफी मुश्किल है, जिनमें महिमा का वजन काफी बढ़ा हुआ लग रहा है।
आपको बता दे कि, परदेस फिल्म के साथ बॉलीवुड में पर्दापण करने वाली इस अदाकारा को आखिरी बार फिल्मी पर्दे पर बंगाली फिल्म 'डार्क चॉकलेट' में देखा गया था, जो कि शीना बोरा हत्याकांड पर आधारित थीं। इस फिल्म में महिमा ने ईशाणी मुखर्जी का किरदार अदा किया था, जो कि इंद्राणी मुखर्जी से प्रेरित था। साल 1997 में आई फिल्म परदेस में शाहरुख खान के साथ उनकी जोड़ी और उनके काम को काफी सराहा गया था। इस फिल्म के लिए महिमा ने बेस्ट फिमेल डेब्यू का फिल्मफेयर पुरस्कार हासिल किया था।
महिमा चौधरी ने परदेस के बाद महिमा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया, जिसमें 'दिल क्या करे', 'दाग - द फायर', 'प्यार कोई खेल नहीं', 'धड़कन', 'कुरूक्षेत्र', 'खिलाड़ी 420', 'बागबान' जैसे फिल्में शामिल है। इनके अतिरिक्त अन्य कई फिल्मों में भी महिमा ने काम किया है, जिनमें से कुछ में वह मेहमान कलाकार के रूप में नजी आई थीं, तो कुछ गैर हिंदी भाषी फिल्में थीं।
जी हां, 13 सितंबर को महिमा ने अपना 44वां जन्मदिन मनाया था, जिन्हें हाल ही में मुंबई के जुहू इलाके में देखा गया। इसके दौरान महिमा की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया में वायरल होकर सामने आईं, जिसमें महिमा का वजन काफी बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है। तस्वीरों में महिमा ने काले रंग की ड्रेस पहनी हुई हैं और वे कहीं जाती हुई नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में नजर आ रही महिमा को देखकर उन्हें पहचाना जाना भी काफी मुश्किल है, जिनमें महिमा का वजन काफी बढ़ा हुआ लग रहा है।
आपको बता दे कि, परदेस फिल्म के साथ बॉलीवुड में पर्दापण करने वाली इस अदाकारा को आखिरी बार फिल्मी पर्दे पर बंगाली फिल्म 'डार्क चॉकलेट' में देखा गया था, जो कि शीना बोरा हत्याकांड पर आधारित थीं। इस फिल्म में महिमा ने ईशाणी मुखर्जी का किरदार अदा किया था, जो कि इंद्राणी मुखर्जी से प्रेरित था। साल 1997 में आई फिल्म परदेस में शाहरुख खान के साथ उनकी जोड़ी और उनके काम को काफी सराहा गया था। इस फिल्म के लिए महिमा ने बेस्ट फिमेल डेब्यू का फिल्मफेयर पुरस्कार हासिल किया था।
महिमा चौधरी ने परदेस के बाद महिमा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया, जिसमें 'दिल क्या करे', 'दाग - द फायर', 'प्यार कोई खेल नहीं', 'धड़कन', 'कुरूक्षेत्र', 'खिलाड़ी 420', 'बागबान' जैसे फिल्में शामिल है। इनके अतिरिक्त अन्य कई फिल्मों में भी महिमा ने काम किया है, जिनमें से कुछ में वह मेहमान कलाकार के रूप में नजी आई थीं, तो कुछ गैर हिंदी भाषी फिल्में थीं।
No comments