जयपुर में आयोजित आक्रोश रैली में जैसलमेर की सहभागिता
जैसलमेर। राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) व राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (रेसापी) व राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा) की जयपुर में आयोजित आक्रोश रैली में रेसा (पी) के उगमदान, सुनील बोहरा, नाथूराम, चांदूराम, विष्णु छंगाणी, हेमशंकर, उगमसिंह के मार्गदर्शन तथा जिलाध्यक्ष तनेसिंह सोढ़ा के नेतृत्व में जैसलमेर जिले के शहरी एवं ग्रामीण अंचलों से लगभग 200 प्रधानाचार्य व व्याख्याताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
जिला प्रवक्ता विजय बल्लाणी ने बताया कि जयपुर में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष मोहन सिंहाग ने कहा कि 28.7.2017 के वित्त विभाग के वेतन वृ(ि रोकने के आदेश को तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जावें एवं सीधी भर्ती पर पदोन्नत व्याख्याता को न्यूनतम 18750 रुपये दिया जावें। वरिष्ठ अध्यापकों को न्यूनतम वेतनमान 16290 रुपये दिया जावें। इसके साथ ही सातवें वेतन आयोग में प्राध्यापकों का वेतन स्थिरीकरण प्रधानाध्यापक(मा.वि) के समकक्ष 5400 ग्रेड पे मानकर किया जावें।
प्रांतीय समिति के सदस्य गोविन्द ने कहा कि प्रधानाचार्य पदोन्नति में प्राध्यापक एवं प्रधानाध्याप (मावि) में संख्यात्मक अनुपात शीघ्र लागू किया जावें। प्रधानाचार्य का न्यूनतम वेतन 25200 रुपये एवं केन्द्र के समान सातवें वेतन आयोग में 7600 ग्रेड पे मानकर वेतन निर्धारित किया जावें।
जयपुर में आयोजित रैली में जिले से रतनसिंह, प्रहलाद सुथार, रायपालसिंह, अजय पुरोहित, करनसिंह, नरेन्द्र वासु, जेताराम, दौलतसिंह, हेमाराम, पूर्णमल, तैयब खां, हरिसिंह, भैराराम, मिश्रीसिंह, राजूदान, धनराज पालीवाल, जालमसिंह हमीरा सहित सैकड़ों व्याख्याताओं एवं प्रधानाचार्यों ने आक्रोश रैली में सक्रिय सहभागिता निभाई।
जिला प्रवक्ता विजय बल्लाणी ने बताया कि जयपुर में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष मोहन सिंहाग ने कहा कि 28.7.2017 के वित्त विभाग के वेतन वृ(ि रोकने के आदेश को तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जावें एवं सीधी भर्ती पर पदोन्नत व्याख्याता को न्यूनतम 18750 रुपये दिया जावें। वरिष्ठ अध्यापकों को न्यूनतम वेतनमान 16290 रुपये दिया जावें। इसके साथ ही सातवें वेतन आयोग में प्राध्यापकों का वेतन स्थिरीकरण प्रधानाध्यापक(मा.वि) के समकक्ष 5400 ग्रेड पे मानकर किया जावें।
प्रांतीय समिति के सदस्य गोविन्द ने कहा कि प्रधानाचार्य पदोन्नति में प्राध्यापक एवं प्रधानाध्याप (मावि) में संख्यात्मक अनुपात शीघ्र लागू किया जावें। प्रधानाचार्य का न्यूनतम वेतन 25200 रुपये एवं केन्द्र के समान सातवें वेतन आयोग में 7600 ग्रेड पे मानकर वेतन निर्धारित किया जावें।
जयपुर में आयोजित रैली में जिले से रतनसिंह, प्रहलाद सुथार, रायपालसिंह, अजय पुरोहित, करनसिंह, नरेन्द्र वासु, जेताराम, दौलतसिंह, हेमाराम, पूर्णमल, तैयब खां, हरिसिंह, भैराराम, मिश्रीसिंह, राजूदान, धनराज पालीवाल, जालमसिंह हमीरा सहित सैकड़ों व्याख्याताओं एवं प्रधानाचार्यों ने आक्रोश रैली में सक्रिय सहभागिता निभाई।
No comments