संत शहंशाह बाबा के वार्षिकोत्सव पर कन्या पूजन व सुदंरकाण्ड पाठ का हुआ अयोजन
जोधपुर। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित तीसरा पुलिया प्रेमप्रकाश मंदिर शनिवार को संत शहंशाह बाबा का वार्षिकोत्सव श्रद्वापुर्वक मनाया गया । इस अवसर पर दोपहर को सिंधी ब्रहामणो का सत्कार व स्वागत किया गया। ततपश्चात 108 कन्याओं का पूजन किया गया। शाम को मां सरस्वती उद्यान मे साध्वी नित्यमुक्ता व पण्डित महेंद्र व्यास महाराज के सानिध्य मे सुदंरकाण्ड का पाठ आयोजित किया गया। रात्रि आठ बजे पूर्ण आरती की गई ।
No comments