Breaking News

"जींस टी-शर्ट की बजाय जेन्टलमैन लुक में आॅफिस आएं सरकारी कर्मचारी, डेली शेविंग और दाढ़ी-मूछ की करें सार-संभाल"

sirohi, rajasthan, district collector, dress code, pant shirt, rajasthan, government employee dress code, Rajasthan News in hindi
सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिले में जिला कलेक्टर ने सरकारी कर्मचारियों के लिए एक आदेश जारी किया है, जिसमें उन्हें कार्यालय में जींस टी-शर्ट की जगह पर जेन्टलमैन लुक में यानि आॅफिसियल ड्रेस आने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही कर्मचारियों को प्रतिदिन शेविंग करने और दाढ़ी-मूछ रखने वाले कर्मचारियों को उनकी सही से सार-संभाल करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने ये निर्देश इस बात को ध्यान में रखकर किया है कि कार्यालय में आने वाले कर्मचारियों और कार्यालय की गरिमा बनी रहे। साथ ही राजकीय अधिकारी अथवा कर्मचारी की पहचान पर विपरीत प्रभाव न पड़े।

सिरोही जिला कलेक्टर कार्यालय की ओर से सोमवार को जारी किए गए इस आदेश में कहा गया है कि, "प्राय: यह देखा गया है कि जिले में जिला स्तरीय अधिकारीगण सहित अन्य अधिकारी एव कर्मचारी कार्यालय में आॅफिसियल ड्रेस वेशभूषा यथा ब्लेक पेन्ट एवं सफेद शर्ट में नहीं आते हैं। जींस पेन्ट, टी-शर्ट जिससे कार्यालय में उनकी राजकीय अधिकारी-कर्मचारी की पहचान पर विपरीत असर पड़ता है।"
sirohi, rajasthan, district collector, dress code, pant shirt, rajasthan, government employee dress code, Rajasthan News in hindi
"साथ ही कार्यालय की गरिमा को भी ठेस पहुंचती है। अत: जिले के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों से अपेक्षा की जाती है कि वे कार्यालय में साफ-सुथरी भद्र पौशाक (जेन्टलमैन अटायर) में (पेन्ट सफेद-नीला, हल्का नीला कमीज, सूट-बूट आदि) मौसम के अनुसार पहनकर उपस्थित होंगे, जिससे आपकी और कार्यालय की गरिमा एवं प्रतिष्ठा बनी रहेगी।"

इसके साथ ही इस आदेश में कहा गया है कि, "र्कायालय में प्र​त्येक अधिकारी-कर्मचारी प्रतिदिन शेविंग बनाकर आवें और दाढ़ी मूछ रखने वाले उसकी सही से सार संभाल करने का ध्यान करें। संक्षेप में राजकीय अधिकारियों-कर्मचारियों से उनकी स्पष्ट पहचान, श्ष्टिाचार, भद्रता एवं समय की पाबंदी की अपेक्षा की जाती है, जो आप सभी से भी प्रत्येक कार्यालय अध्यक्ष द्वारा परिपत्र की पालना की पालना सुनिश्चित की जाएगी। ऐसे में इस परिपत्र की पालना सुनिश्चित करें।"

No comments