Breaking News

अब ओडिशा में हुआ बड़ा रेल हादसा, 16 डिब्बे पटरी से उतरे

train accident, accident, odisha, express train accident, train, rail accident, india, breaking news, indian railways, brahmapur, orissa, railways
भुवनेश्वर। देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे रेल हादसों के चलते हाल ही में पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस्तीफा दिया था, जिसके बाद मोदी कैबिनेट में फेरबदल एवं विस्तार में रेल मंत्रालय की कमान पियूष गोयल को सौंपी गई थी। लेकिन इसके बावजूद रेल हादसों में कमी होती हुई फिलहाल दिख नहीं रही है। 

कल इलाहाबाद में एक ही ट्रैक पर तीन-तीन सुपरफास्ट ट्रेनों के दौड़ने के बाद आज एक बड़ा रेल हादसा ओडिशा में पेश आया है, जिसमें एक मालगाड़ी के 16 डिब्‍बे पटरी से उतर गए हैं। ये रेल हादसा सुबह 4 बजे के आसपास ओडिशा के नरगुंडी स्‍टेशन के पास हुआ। हालांकि राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार तड़के ओडिशा ओडिशा के नरगुंडी स्‍टेशन के पास सुबह करीब 4 बजे एक मालगाड़ी के 16 डिब्‍बे पटरी से उतर गए। हादसा इतना भयंकर था कि मालगाड़ी के डिब्‍बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए हैं। इस रेल दुर्घटना के बाद रेल यातायात प्रभावित हो गया है। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, वहीं हादसे की सूचना के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गई।

गौरतलब है कि इससे पूर्व कल ही इलाहाबाद के पास एक बड़ा रेल हादसा उस वक्त पेश आया था, जब रेलवे के एक ही ट्रैक पर तीन-तीन ट्रेनें एक साथ दौड़ पड़ी। ये तीनों ट्रेनें सुपरफास्ट थी, जो कि दुरंतो एक्‍सप्रेस, हातिया-आनंद विहार एक्‍सप्रेस और महोबोधी एक्सप्रेस थी। हालांकि इस हादसे में ड्राइवरों की सूझबूझ से कोई बड़ा हादसा होने से टल गया था। 

उससे पूर्व में 14 सितंबर को जम्मू-राजधानी एक्सप्रेस का पिछला डिब्‍बा पटरी से उतर गया था। इसी साल 7 सितंबर को शाक्तिपुंज एक्‍सप्रेस, 29 अगस्‍त को दुरंतो एक्‍सप्रेस, 23 अगस्‍त को कैफियात एक्‍सप्रेस और 19 अगस्‍त को कलिंग उत्‍कल एक्‍सप्रेस हादसे का शिकार हुई थी।

No comments