Breaking News

फेसबुक से फिर नाराज हुए अमिताभ बच्चन, शायराना अंदाज में की शिकायत

अमिताभ बच्चन, फेसबुक, ट्विटर, पा, BIG B, Amitabh Bachchan, Facebook, Twitter, Facebook Complain
नई दिल्ली। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ सोशल साइट्स पर खासा एक्टिव रहते हैं और वे अपने प्रशसंकों से अक्सर बातचीत भी करते रहते हैं। ऐसे में जब किसी सोशल साइट पर कोई प्रोब्लम आने पर आप समझ सकते हैं कि वे कितना परेशान होते होंगे। इसी को लेकर बिग बी ने एक बार फिर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर को शिकायत की है। लेकिन ये शिकायत एक खास शायराना अंदाज में की गई है।

जी हां, बिग बी फेसबुक के सभी फीचर्स का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं, जिससे नाराज होकर उन्होंने माइक्रो—ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए एक बार फिर फेसबुक को इसकी शिकायत की है। उन्होंने शायरना अंदाज में शिकायत करते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा​, 'अरे यार एफबी…, तू क्यों नहीं खुलता है मेरे लिए फुल में…, डालना है यार उसमें कुछ बातें मेरी।’
खास बात यह है कि इस ट्वीट के साथ बिग बी ने अपनी एक तस्वीर भी लगायी है, जिसमें उन्होंने सफेद बनियान पहन रखी है। उनके गले में सोने की चेन आैर दाहिने हाथ की बड़ी उंगली में सोने की अंगूठी नजर आ रही है। भूरे बालों में नजर आ रहे अमिताभ की मुद्रा भी एेसी है, जैसे वह कोर्इ शायरी कर रहे हों। लगता है जैसे यह उनकी किसी नई फिल्म का लुक है।
गौरतलब है कि बिग बी ने इससे पूर्व भी बीते 25 जून को ट्विटर पर शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि, 'हेलो फेसबुक, जागो। मेरा फेसबुक पेज पूरी तरह नहीं खुल रहा है। यह कई दिनों से हो रहा है! शिकायत करने के लिए इस माध्यम का उपयोग करना पड़ा।’

No comments